कोरबा

आईपीएल की तर्ज पर हुआ कोरबा कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन, चैंपियन बना पाली लायंस….

Advertisement

(कमल वैष्णव) : पाली/कोरबा – देश में क्रिकेट एक धर्म है। क्रिकेट का कोई भी आयोजन हो प्रशंसक जुनून की हद पार कर जाते हैं। इनमें इंडियन प्रीमियर लीग ने क्रिकेट की प्रसिद्धि में एक तमगा और लगा दिया है। देश के पारंपरिक खेल कबड्डी को भी विश्व पटल पर पहचान दिलाने कई प्रयास किए जा रहे हैं, इसी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को तराशने के लिए कोरबा कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। जिसमें लायंस पाली ने फाइटर करतला को पराजित कर चैंपियन बना।

Advertisement
Advertisement

कोरबा जिले के दीपका के निकट स्थित ग्राम बतारी में चार दिवसीय आयोजन हुआ। जिसमें कोरबा जिले के सभी 5 ब्लॉक की टीम के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।यह खेल 4 दिनों तक चला जिसमे विशेष सहयोग राजू श्रोते ,संतोष टेकाम का रहा। फाइनल मुकाबले में पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन,वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम कंवर सहित पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज उईके, कांग्रेस नेता तनवीर अहमद, रजनीश तिवारी, पुष्पादिलराज सरपंच पोटापानी, रामपुकार पंडित कोषाध्यक्ष भाजपा मंडल दीपका, शिवप्रकाश कंवर जिलामंत्री अनु,ज जाति मोर्चा भाजपा कोरबा,पुरुषोत्तम , जोहित यादव आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।,इस खेल में कमेंटर कन्हैया जगत,राजकुमार राज रहे।
विजेता टीम को मिला 51000/- नकद इनाम

Advertisement

विजेता टीम को प्रथम पुस्कार 51000 हजार रुपए व कप एस, ई, सी, एल गेवरा क्षेत्र के सौजन्य से पाली लांयस को दिया गया।
द्वितीय पुरस्कार 31000 हजार व कप रामपुकार पंडित कोषाध्यक्ष भाजपा मंडल दीपका करतला फाइटर को मिला
तृतीय पुरस्कार 21000 व कप विजय भूषणपाल सिंह कंवर कोरबा किंग को दिया गया
चतुर्थ पुरुस्कार 11 हजार व कप कोरबा वेरियर्स दिलराज मरकाम सरपंच प्रतिनिधि पोटापानी को
इसके अलावा बेस्ट केचर को रेंजर सायकल हरि सिंह कंवर बिंझरी की ओर से,
बेस्ट रेडर को रेंजर सायकल अमर सिंह उईके के तरफ से रविंद्र यादव को दिया गया,
बेस्ट आलराउंडर को रेंजर सायकल समार सिंह यादव बतारी की ओर से सुरेंद्र को दिया गया।

Advertisement

आईपीएल की तर्ज पर चुनी गई टीम और खिलाड़ी
कोरबा जिले के कबड्डी संघ ने कबड्डी प्रीमियर लीग दीपका के पास बतारी के दशहरा मैदान में आयोजित किया। जिले के सभी ब्लाक से 150 कबड्डी खिलाड़ियों का चयन कर सीएसईबी के लाल मैदान में ट्रायल खिलाया गया। जहां से 84 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसे 8 टीमों में A,b,c पुल से चुना गया और इस टीम को 8 समूह ने खरीदी किया। जिसमें पाली लांयस को कबड्डी संघ पाली ने खरीदी किया जिसके कप्तान रविंद्र यादव रहे
,डायमंड बकसाही को विजयबहादुर जिला पंचायत प्रतिनिधि ने खरीदा,
करतला फाइटर को अजय कंवर ने लिया
कटघोरा टाइगर को लता मुकेश कंवर,
कोरबा किंग शत्रुहन राज,
ब्लेक पेंथर पोड़ी उपरोड़ा यशवंत ,
परिहार पलटन को विरेंद्र परिहार ने खरीदा था,
कोरबा वारियर्स को जिला कबड्डी संघ ने खरीदा था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button