राजनांदगांव

आयुक्त, यातायात प्रभारी एवं चेम्बर ऑफ कामर्स का संयुक्त अभियान, शहर के प्रमुख मार्गो में किया पैदल भ्रमण….

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, यातायात प्रभारी अमित सिंह एवं छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी उपाध्यक्ष हसमुख भाई रायचा, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, पूर्व मंत्री भीमन धनवानी व आशीष अग्रवाल, सदस्य अमर लालवानी व रानू जैन तथा निगम व यातायात की टीम के साथ शहर के प्रमुख मार्गो जयस्तम्भ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, गुडाखू लाईन, रेल्वे स्टेशन रोड में पैदल भ्रमण कर दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने एवं समान दुकान के अंदर रखकर व्यवसाय करने की अपील की।

Advertisement
Advertisement


उल्लेखनीय है कि शहर के व्यस्तम मार्गो सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, सदर लाईन, गुडाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, जूनी हटरी, फल मार्केट सहित अन्य मार्गो के दुकानदारों द्वारा समान बाहर रखकर एवं समान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बाधित होता है एवं आवगमन में असुविधा होती है। जिसे ध्यान में रखकर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने गत दिनों चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर दुकान के बाहर समान नहीं रखने अपील की थी, एवं दुकानदारों को भी समझाईस देने अपील की थी और आज यातायात प्रभारी तथा चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो में भ्र्रमण कर समान दुकान के अंदर रखने समझाईस दी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शहर के व्यस्तम मार्गाे के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा सडक पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपडा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है, जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा दुकान में भी खरीददार पार्किंग के अभाव एवं खडे होने की जगह नहीं होने पर उक्त दुकान में खदीददारी करने नहीं जाते, जिससे दुकानदारों को भी नुकसान होता है। इन्ही बातो को आज व्यपारियों को उनके दुकान में जाकर समझाया गया एवं उन्हें 19 जुलाई 2021 तक व्यवस्था सुधारने कहा गया और कहा गया कि निर्धारित तिथि के पश्चात समान जप्ती के साथ साथ अर्थदण्ड एवं कानूनी कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने दुर्घटना रोकने एवं शहर को व्यवस्थित करने में सहयोग करने व्यापारियों से अपील की है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना को देखते हुये मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बिना मास्क लगाये ग्राहक को समान नहीं देने की अपील की है। इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व संदीप तिवारी सहित निगम व यातायात का अमला उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button