देश

इसरो के वैज्ञानिक मोदी जी को चंद्रलोक के बजाए सूर्यलोक ही ले जाएं : लालू यादव

(शशि कोन्हेर) : विपक्षी गठबंधन इंडिया गुट की मीटिंग के बाद मुंबई हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बारी बारी आला नेताओं विपक्षी एकता का नारा बुलंद किया। मीटिंग में 26 दलों के 63 नेता पहुंचे थे।

मीटिंग खत्म के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीए मोदी पर निशाना साधा। वहीं आरजेडी प्रमुख ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों से अनुरोध है कि पीएम मोदी को ‘चंद्रलोक’ के बजाए ‘सूर्यलोक’ पहुंचाना चाहिए।

लालू प्रसाद यादव ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी देश को धोखा दिया है। लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने विदेशों में जमा धन को भारत वापस लाने वादा किया, जिसमें वह विफल रही है।

लालू यादव ने कहा कि उनके कई ऑपरेशन हुए, फिर वह जिंदा हैं और चुनाव लड़ने को तैयार हैं। मीटिंग के बाद हुई प्रेसकॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर लड़ेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव ने कहा, “अभी इसरो के वैज्ञानिकों की काफी जयजयकार हो रही है। हम इसरो के वैज्ञानिकों से अपील कर रहे हैं कि मोदी जी को चंद्रलोक के बजाएं सूर्यलोक पर पहुंचाएं।”

लालू यादव सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतनी गरीबी और बेरोजगारी है और सरकार का कहना है कि देश आगे बढ़ गया है! लालू यादव ने कहा, “विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसपर ईडी, सीबीआई के निशाने पर नहीं रखा गया है।”

लालू यादव ने कहा, “मैंने अपनी किडनी ट्रांसप्लाट कराई है, ये शौक से नहीं कराई है। मेरी बेटी सिंगापुर में रहती है, उसने अपनी किडनी दान कर दी। मेरे शरीर का सात बार ऑपरेशन हुआ फिर मैं जिंदा हूं। मुझे विश्वास है कि मैं स्वस्थ रहूंगा और हम मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे। जिसका हमने संकल्प लिया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button