देश

BREAKING : ऑस्कर्स में भारत का डंका, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने रचा इतिहास, जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड

Advertisement

(शशि कोंनहेर) : आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था. 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 जबरदस्त आगाज के बाद टीवी और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं. ऑस्कर 2023 में जाने-माने हॉलीवुड के सितारों के बीच दीपिका पादुकोण भी चार चांद लगाती नजर आ रही हैं. दीपिका इस साल प्रेजेंटर के तौर पर सेरेमनी का हिस्सा बनी हैं.

Advertisement
Advertisement

ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया जा रहा है. इसके अलावा भारतीय फिल्म RRR इतिहास रचने के लिए तैयार है. इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म है. इसके जीतने की उम्मीदें फैंस ने खूब लगाई हुई हैं.

Advertisement

शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने खुशी जाहिर की है. ये भारत का पहला ऑस्कर है जो इस कैटेगरी में दिया गया है. गुनीत ने सभी का आभार जताते हुए महिलाओं को सपने देखने का मैसेज दिया है.

Advertisement

बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर

बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को मिला.

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला. अभी तक इस फिल्म को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं.

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

फिल्म द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. इस दिल को छू जाने वाली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड

नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर झूमा हॉलीवुड

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नाटू नाटू गाने की लाइव परफॉरमेंस का ऐलान किया. RRR के इस गाने ने दुनियाभर के फैंस को अपना दीवाना बनाया है. सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने इसे ऑस्कर 2023 के मंच पर लाइव परफॉरम कर तहलका मचा दिया. इस परफॉरमेंस के दौरान स्टार्स खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. इस परफॉरमेंस को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button