बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस की अभिनव पहल : हेलमेट बैंक की शुरुवात, खून से अब सड़क नही होगी लाल….

Advertisement

Advertisement

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर अक्सर देखा गया है कि हाइवे पर कई ऐसे बाइक चालक जो बिना हेलमेट लगाए सफर करते है। वही हादसे के दौरान सिर पर चोट लग जाने से जान भी चली जाती है।हो रहे हादसों को रोकने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने हेलमेट बैंक की शुरुआत चकरभाठा थाने से की।

Advertisement

अगर बाइक से निकले हैं और आपके पास हेलमेट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी समस्या के समाधान के लिए अब हेलमेट बैंक खुल गया है।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इन्ही हादसों को रोकने और लोगो को जागरूक करने हेलमेट बैंक की शुरुआत चकरभाठा थाने से की ।

लोगो को जागरूक करने यातायात Asp नीरज चंद्राकर,शहर Asp उमेश कश्यप,साइबर Asp अनूप कुमार, चकरभाठा Csp निमितेश सिंह, चकरभाठा थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा सहित थाना स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां से कोई भी दोपहिया वाहन चालक पहचान पत्र दिखाकर, मोबाइल नंबर और वाहन नंबर लिखवाकर बिना कोई शुल्क दिए आइएसआइ मार्क हेलमेट ले जा सकता है और 24 घंटे के अंदर हेलमेट वापस कर सकता है।

फिलहाल हेलमेट बैंक बनाने का मकसद दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित करना है।हम आपको बता दे कि हेलमेट बैंक के खुल जाने से दोपहिया वाहन चालकों को हादसे में जान नही गवाना पड़ेगा।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने लगभग एक दर्जन दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर रवाना किया।इसके साथ ही हाईवे पर पड़ने वाले थाने सकरी,कोनी और सरकंडा में हेलमेट बैंक की शुरुआत कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button