बिलासपुर

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, राजीव प्लाजा से भारी मात्रा में नकली मोबाइल कवर जप्त

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – तारबार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव प्लाजा में आईफोन और सैमसंग कंपनी के नकली कवर की सूचना पर पुलिस ने कॉपी ट्रेड कंपनी के अधिकारी के साथ मिलकर दो मोबाइल दुकानों में दबिश दी, यहां से पुलिस ने कॉपी ट्रेड कंपनी के अधिकारी की मौजूदगी में भारी मात्रा में आईफोन और सैमसंग के मोबाइल कवर जप्त किए. पुलिस ने राधा कृष्णा मोबाइल के संचालक अजय माखीजा और वीके मोबाइल के संचालक सूरज बकतानी को मौके में तलब कर उनसे भारी मात्रा में नकली मोबाइल कवर जप्त किया और उनके खिलाफ प्रकरण तैयार किया गया.

Advertisement
Advertisement

कॉपी ट्रेड कंपनी और पुलिस का शिकंजा कसता देख व्यापारी माहौल बनाने लगे, इसके विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकान में ताले लगा लिए. पूर्व में भी राजीव प्लाजा के कई मोबाइल व्यापारी कॉपीराइट एक्ट के मामले में पकड़े गए है. शुरू से ही राजीव प्लाजा के कई मोबाइल दुकानों में ब्रांडेड कंपनी के नकली कवर बेचे जा रहे हैं. मोबाइल कंपनियों की माने तो iphone और सैमसंग के मोबाइल का कवर ₹3500 से लेकर ₹3000 तक के मिलता है.लेकिन बाजार में नकली कवर बनाने वाले ऐसे व्यापारियों से मिलकर अपना माल बाजार में पाते हैं, व्यापारियों को यह कवर ₹100 में मिल जाता है जिसे वह ₹400 तक बेचते है. ट्रेड कंपनी के अधिकारी व थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक और स्टाफ की मौजूदगी में भारी मात्रा में नकली कवर जप्त किए गए हैं.मंगलवार को हुई इस कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानों में ताले लगा लिए जिससे यह मुहावरा चरितार्थ होता है कि “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.”

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button