बिलासपुर

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज दिनांक 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस…..

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस, एवं आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष कार्यक्रम अंतर्गत भारतीय स्वाधीनता आंदोलन, स्वाधीनता सेनानियों, मौलिक अधिकारों और छत्तीसगढ़ के वीरों पर आधारित प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई।इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राजकुमार सचदेव ने विद्यार्थियों को भारत मां की स्वाधीनता हेतु अपना बलिदान देने वाले वीरों के बलिदान की गाथा सुनाते हुए आजादी को अमृत से भी अमूल्य बताया। वीरों के बलिदान से ही हम सभी को स्वतंत्र भारत में जन्म लेने का सुख प्राप्त हुआ है। दो विद्यार्थियों की दस टीमों में लिखित प्रश्नों के अधिकतम सही उत्तर देने वाली चार टीमें चयनित कर, इनके मध्य पांच राउंड में मौखिक प्रश्न किए गए जिनमें सुभद्रा कुमारी चौहान टीम की कुमारी आंचल गहवई एवं तनीम फातिमा,बी ए भाग दो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्तीय स्थान ओंकार शुक्ला,एम ए प्रथम सेमेस्टर एवं कुमारी नेहा कश्यप बी एससी प्रथम वर्ष ने तथा तृतीय स्थान कुमारी चंद्रमुखी सिंह राजपूत एम ए प्रथम सेमेस्टर इतिहास और कुमारी ऋतु यादव बी ए भाग दो ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने सहभागिता और प्रतियोगिता पश्चात आयोजन की सराहना करते हुए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस खेर जी ने ऐसे आयोजन को बलिदानी वीरों के पुण्य स्मरण के साथ सामान्य ज्ञान वृद्धि हेतु आवश्यक बताया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ आनंद कौशिक,प्रो दिव्यंकात कश्यप,श्रीमती ऋचा गुप्ता,प्रो.शिवशंकर पांडेय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।अंत में सभी ने आकस्मिक दुर्घटना में शहीद हुए भारतीय सेना के सैन्य अधिकारियों एवं सी डी एस जनरल विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी के लिए मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button