छत्तीसगढ़

नारी निकेतन की युवतियों से पैर दबवाने वाली छात्रावास अधीक्षका हुई निलंबित…..

दंतेवाड़ा – नारी निकेतन की अधीक्षिका का वहां रहने वाली युवतियों से पैर दबवाते हुए वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर ने अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है।



दंतेवाड़ा के नारी निकेतन में 12 महिलाएं व युवतियां रहतीं हैं। यहां कल्पना रथ अधीक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। यहां रहने वाली युवतियों व महिलाओं पर अधीक्षिका के द्वारा अत्याचार करने की चर्चा थी। अधीक्षिका अपने घर के काम करवाने के साथ ही अपना हाथ पैर भी नारी निकेतन में रहने वाली युवतियों व महिलाओ से दबवाती थी। उन्हें खाना भी अधीक्षिका के द्वारा नही दिया जाता था। आरोप है, खाना माँगने पर अधीक्षिका मारपीट करती थी। अधीक्षिका का साथ वहां की महिला भृत्य कालिन्द्री यदु भी देती थी।



अधिक्षिका के द्वारा नारी निकेतन में पैर दबवाने का वीडियो वहां रहने वाली किसी महिला ने बना कर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में अधीक्षिका कुर्सी पर आराम से बैठी हैं और एक युवती जमीन पर बैठ के उसके पैर दबा रही हैं। वीडियो के वायरल होने पर गरीब, बेसहारा, अनाथ अविवाहित व प्रताड़ित महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को कलेक्टर विनीत नंदवार ने गम्भीरता से लिया।



उन्होंने कल्पना रथ पर्यवेक्षक, एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली एवं वर्तमान में प्रभारी अधीक्षिका नारी निकेतन व वहां की भृत्य कालिन्द्री यदु को निलंबित कर दिया है।



नारी निकेतन के सुचारू संचालन हेतु उषा सिंह, पर्यवेक्षक दन्तेवाड़ा को आगामी आदेश पर्यन्त अधीक्षिका नारी निकेतन दन्तेवाड़ा का अतिरिक्त (प्रशासनिक प्रभार) सौंपा गया है। निलंबन अवधि में कल्पना रथ का मुख्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा, जिला दन्तेवाड़ा निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button