![](/wp-content/uploads/2022/07/image_editor_output_image1641075776-1658846350410.jpg)
(नीरज शर्मा ) : बिलासपुर-लंबे समय के विवाद और हास्यास्पद स्थिति के बाद डॉ अनिल श्रीवास्तव को फुलफ्लेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौप दिया गया है।
![](/wp-content/uploads/2022/07/image_editor_output_image-1083280007-1658846322456-714x1024.jpg)
गौरतलब है कि राज्य शासन का आदेश आने के बाद तत्कालीन सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने उच्चन्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।