मुंगेली

हॉस्पिटल बना कमाई का जरिया, बिल नही चुकाने पर नवजात और प्रसुता को बनाया गया बंधक..

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – निजी अस्पतालों की मनमानी की खबरें अब आम हो गई हैं. इसी बीच मुंगेली जिले से चिकित्सा जगत को शर्मसार कर देना वाला मामला सामने आया है. जहां अस्पताल प्रबंधन ने गर्भवती महिला को आयुष्मान योजना से प्रसव कराने के अनुबंध पर भर्ती कर लिया, लेकिन प्रसव के बाद परिजनों को हजारों रुपये का बिल थमाकर कह दिया कि पैसा देने पर ही प्रसूता और नवजात को छोड़ा जाएगा.

Advertisement

मामला हमेशा से विवादों में रहे अवध लाइफ केयर हॉस्पिटल का है, जो कि नित नए कारनामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है. जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त को झाल बेमेतरा निवासी सिद्धार्थ गोयल अपनी पत्नी को जिला हॉस्पिटल मुंगेली में लाया था, तभी वहां हॉस्पिटल में सेवा देने वाले स्टाफ ने उन्हें कहा कि महिला के पेट में पानी नहीं है. प्रसव नॉर्मल डिलीवरी से नही हो पाएगा, इसलिए इन्हें किसी दूसरे हॉस्पिटल में ले जाना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement


परिजनों के पूछने पर जिला अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने की बात कही गई, जिसके बाद दूसरे दिन उसने अपनी पत्नी को मुंगेली के अवध केयर हॉस्पिटल में दाखिल कराया. अवध केयर हॉस्पिटल में उस पीड़ित महिला का ऑपरेशन किया गया. परिजनों के अनुसार अवध हॉस्पिटल में उस पीड़ित महिला का ऑपरेशन 16000 रुपये का बिल आयुष्मान कार्ड के तहत किया गया.

Advertisement

साथ ही अलग से 13 हजार जमा करवा लिया गया, जिसके बाद अब हॉस्पिटल से छूट्टी कराने के लिये फिर से 10,500 की माग की जा रही थी, जिसे परिजनों ने आयुष्मान से इलाज होने का हवाला देते हुए देने से मना कर दिया गया. इसके बाद बिल देने की शर्त पर ही प्रसूता और नवजात को बंधक बना लिया. जब यह मामला मीडिया तक पहुंचा तो इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई. मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर मुंगेली SDM नवीन भगत और स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी अवध हॉस्पिटल पहुंचकर बंधक बनाए गए प्रसूता और नवजात को छुट्टी दिलाई. वहीं परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन के ऊपर वैधानिक जांच और कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button