देश

नसों में खून जमने से लोगों को आ रहे हार्ट अटैक, कानपुर के एक अस्‍पताल में 22 मौतें,

(शशि कोन्हेर) : द‍िल्‍ली-एनसीआर  समेत पूरे उत्‍तर भारत में मौसम की भारी मार पड़ रही है। अभी इससे राहत के आसार भी नहीं हैं। ठंड जानलेवा भी साब‍ित हो रही है। उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में एक द‍िन में और एक अस्‍पताल में ही 22 लोगों की मौत हो गई।

कानपुर के एलपीएस ह्दय संस्‍थान में 5 जनवरी को आंकड़ा जारी क‍िया है। इसके मुताब‍िक सात लोगों की अस्‍पताल में मौत हुई और 15 लोग अस्‍पताल में जब लाए गए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्‍टर्स का कहना है क‍ि ठंड की वजह से हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ रही हैं।

बता दें कि कड़ाके की ठंड में ब्रेन अटैक के जो मरीज अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं, उनमें बहुत से रोगियों की मस्तिष्क की नसें फटने और खून के थक्के जमने की शिकायत सामने आ रही हैं। इसमें मरीजों के शरीर को लकवा मार रहा है।

क्‍यों हो रहीं मौतें:
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अविनाश सिंह ने जी न्यूज से बात करते हुए ऐसे मामलों पर बताया कि ठंड के चलते लोगों में ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने संबंधी शिकायतें आ रही हैं। ब्लडप्रेशर बढ़ने से ठंड में मरीजों के नसों में खून के थक्के जम जा रहे हैं, जिसकी वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ रहा है और लोगों की मौत हो रही है। जिन लोगों को हार्ट की सर्जरी हुई हो, उनमें भी यह समस्याएं तेजी से आ रही हैं। ऐसे लोगों को अपना काफी ख्याल रखना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button