बिलासपुर

शिक्षकों का प्रमोशन रद्द करने के खिलाफ पेश सभी याचिका में सुनवाई 13 सितंबर को


बिलासपुर। हाई कोर्ट ने शिक्षकों का प्रमोशन रदद् किये जाने के खिलाफ पेश सभी याचिकाओं को क्लब कर सुनवाई हेतु 13 सितंबर को रखने का आदेश दिया है।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सहायक शिक्षकों को शिक्षक के पद में पदोन्नति प्रदान कर नया पदस्थापना आदेश जारी किया गया। प्रमोशन में गड़बड़ी होने की शिकायत पर शासन ने पदोन्नति निरस्त कर दिया है। इसके खिलाफ प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सोमवार को सुनवाई के लिए एक प्रकरण को रखा गया।

इसमें शासन की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस पदोन्नति में गड़बड़ी की शिकायत हुई है। शिकायत में कुछ अधिकारियों को निलंबित कर जांच किया जा रहा है। इसी प्रकार की लगभग 6 से 700 याचिका पेश की गई है। इस पर कोर्ट ने रजिस्ट्री को सभी याचिकाओं को क्लब कर सुनवाई हेतु 13 सितंबर को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। (कमलेश शर्मा)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button