देश

दिल्ली में दो जगहों पर मिले भैसों के सिर, मंदिर के बाहर कटा सिर गिराए जाने से हड़कंप

Advertisement

(शशि  कोन्हेर) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो जगहों पर भैसों के सिर पाए गए हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में विनोद नगर डिपो के पास एक लावारिस टेम्पो में भैंसों के सिर पाए गए।

Advertisement
Advertisement

पुलिस को शनिवार को दोपहर डिपो के पास जानवरों के मांस से लदे टेंपो को छोड़े जाने की पीसीआर कॉल मिली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो उसको टेम्पो में भैंसों के सिर और मांस बरामद हुआ।

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मांस की जांच की गई। पशु चिकित्सक ने मांस को भैंस का बताया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 293 और धारा 269 के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है। टेंपो जांच की जा रही है। यह घटनाक्रम पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में एक मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का सिर मिलने के बाद हुआ है। 

इससे पहले पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में एक मंदिर के बाहर सड़क पर शुक्रवार को भैंस का कटा हुआ सिर मिला। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दिल्ली के बाबरपुर निवासी दो आरोपियों, अजीम (27) नाम के एक युवक और 16 साल के एक लड़के को पकड़ा गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने कहा कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने फोन कर वेलकम थाने को सूचना दी कि यहां वेस्ट गोरखपार्क के नाला रोड पर एक मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर मिला है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने कहा कि बताया कि पता चला कि स्कूटर पर सवार दो लड़कों ने भैंस का कटा हुआ सिर मंदिर के बाहर सड़क पर गिरा दिया था। डीसीपी ने बताया कि भैंस के कटे हुए सिर को पुलिस ने तुरंत घटनास्थल से हटा दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button