देश

पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री दिखाने का आदेश HC से खारिज…..अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना

(शशि कोन्हेर) : पीएम नरेंद्र मोदी की एमए डिग्री पेश किए जाने के केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को गुजरात हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके अलावा उच्च न्यायालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का फाइन भी लगाया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि पीएमओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री दिखाने की जरूरत नहीं है। उच्च न्यायालय की जस्टिस बीरेन वैष्णव की एकल बेंच ने केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें पीएमओ के सूचना अधिकारी के अलावा गुजरात यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी को आदेश जारी किया गया था कि वे पीएम मोदी की ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री दिखाएं।

Advertisement

इसके साथ ही अदालत ने अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जिन्होंने डिग्री दिखाए जाने की मांग की थी। केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी ने हाई कोर्ट का रुख किया था, जिस पर यह फैसला आया है। पीएम नरेंद्र मोदी के मुताबिक उन्होंने 1978 में गुजरात यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरा किया था और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1983 में पीजी किया था। पिछले महीने इस मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यूनिवर्सिटी का पक्ष रखते हुए कहा कि इस मामले में छिपाने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन यूनिवर्सिटी पर जानकारी देने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता।

Advertisement
Advertisement

कानूनी मामलों की कवरेज करने वाली वेबसाइट बार ऐंड बेंच के मुताबिक सुनवाई के दौरान एसजी तुषार मेहता ने कहा, ‘लोकतंत्र में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पद पर बैठा व्यक्ति डॉक्टरेट है या फिर अशिक्षित है। इसके अलावा इस मामले में जनहित से जुड़ी कोई बात नहीं है। यहां तक कि इससे संबंधित व्यक्ति की निजता प्रभावित होती है।’ तुषार मेहता ने कहा कि जो जानकारी मांगी गई है, वह ऐसी नहीं है, जिसके बारे में बताना पीएम का पब्लिक फिगर के तौर पर जरूरी हो।

Advertisement

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसी की बचकाना मांग को पूरा करने के लिए करने के लिए किसी को भी सूचना देने के लिए नहीं कहा जा सकता। यह गैर-जिम्मेदार जिज्ञासा है। तुषार मेहता ने कहा कि जो जानकारी मांगी गई है, उसका पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज से कोई लेना देना नहीं है। अदालत में सॉलिसिटर जनरल ने तर्क दिया कि आरटीआई ऐक्ट के मुताबिक वही जानकारी मांगी जा सकती है, जो सार्वननिक गतिविधि से जुड़ी हो और जिसके बारे में जानना जनहित में जरूरी हो।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button