देश

वकीलों के दबाव में आखिरकार हटाए गए हापुड़ के एएसपी और सीओ……

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चली आ रही लंबी हड़ताल आज पूरे राज्य में खत्म हो गई। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के दबाव के कारण आखिरकार एडिशन एसपी के साथ हापुड़ के सीओ सिटी को भी हटा दिया गया है।

हड़ताल समाप्त कराने के लिए वकीलों के साथ हुई वार्ता में बनी सहमति के आधार पर शासन ने हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश चंद्र मिश्र और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अशोक कुमार सिसौदिया का शुक्रवार को तबादला कर दिया। दोनों की जगह नए अफसरों की तैनाती भी कर दी गई है।


एडीजी प्रशासन नीरा रावत की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र को एएसपी ग्रामीण बरेली के पद पर भेजा गया है। एएसपी ग्रामीण बरेली राजकुमार को उनकी जगह हापुड़ स्थानान्तरित किया गया है।

एडीजी प्रशासन ने एक अन्य आदेश में हापुड़ के डीएसपी अशोक कुमार सिसौदिया को डीएसपी सहारनपुर और डीएसपी सहारनपुर जीतेन्द्र कुमार शर्मा को डीएसपी हापुड़ के पद पर स्थानान्तरित किया है।

हापुड़ से हटाए गए दोनों पुलिस अधिकारियों को अपेक्षाकृत अच्छे जिले में तैनाती दी गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शासन व पुलिस के आला अधिकारियों और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में इन दोनों अफसरों को हापुड़ से हटाने पर सहमति बनी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button