छत्तीसगढ़

सरकार की मंशा है समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजना पहुंचे-  टी एस  सिंह देव

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) : छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है समाज के अंतिम छोर में खड़े अंतिम व्यक्ति तक शासन की कल्याणकारी योजना पहुंचे ।

Advertisement


उपरोक्त बातें
छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिरवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने 16 दिसम्बर दिन शुक्रवार को जंप क्षेत्र के ग्राम लटोरी में नवनिर्मित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा । उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यालय के बन जाने से आसपास के 31 गांवों के करीब 6500 बीजली उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

माननीय स्वास्थ्य मंत्री टी0 एस0 सिंह देव ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि- हमारी सरकार लोगों तक  हर तरह की सुविधा पहुंचाने  निरंतर प्रयास कर रही है चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं कोई अन्य क्षेत्र क्यों न हो। प्रदेश सरकार की मंशा   समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजना पहुंचाने की है जिसके लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं।

Advertisement

इसी फेहरिस्त में ग्राम लटोरी में विद्युत वितरण केन्द्र की  शुरूआत की गई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बिजली बिल की भुगतान करने में सुविधा होगी तथा बिजली संबंधित अन्य कार्यों में भी सहूलियत होगी।

Advertisement


इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्पिता सिंह देव राकेश गुप्ता, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित सिंहदेव,, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता,  मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, नगर  प्रतिपक्ष नेता रमेश जायसवाल मुकेश सिंह,सीएसपीडीसीएल के कार्यपालक निदेशक एपी सिंह, सहायक अभियंता  आर पी मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button