छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा जिले में माल गाड़ी हुई डिरेल, सत्रह डिब्बे पटरी से उतरे….

Advertisement

जगदलपुर – दंतेवाड़ा में तकनीकी कारणों की वजह से मालगाड़ी डिरेल हो गई है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर मालगाड़ी डिरेल हुई है। मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बताया जा रहा है कि, तकनीकी कारणों की वजह से हादसा हुआ है। हादसा सुबह करीब 4 बजे का बताया जा रहा है। फिलहाल मौके में DRG और RPF के जवान पहुंच गए हैं। रेलवे के कर्मचारी मार्ग बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।

Advertisement
Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार-शुक्रवार की रात किरंदुल से लौह अयस्क लेकर मालगाड़ी विशाखापट्टनम जा रही थी। इस बीच भांसी और कमालूर के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसे नक्सली करतूत बताया जा रहा था, लेकिन मौके में किसी भी प्रकार के कोई भी नक्सल बैनर या नक्सल गतिविधियों की जानकारी नहीं मिली है। SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दंतेवाड़ा के DRG, RPF और रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, 17 डिब्बों को पटरी पर वापस लाना थोड़ा मुश्किल है। मार्ग बहाल करने में लगभग 24 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। इस घटना के बाद एक पैसेंजर ट्रेन और 15 मालगाड़ी प्रभावित हुई है। वहीं सिंगल लाइन होने की वजह से किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे मार्ग किरंदुल से जगदलपुर रूट तक बंद हो गया है। हालांकि जगदलपुर से विशाखापट्टनम तक मार्ग चालू है।

Advertisement


गढ़चिरौली मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 27 नवंबर को भी इसी जगह रेलवे ट्रैक को उखाड़ दिया था, जिससे मालगाड़ी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा डिब्बे डिरेल हो गए थे। वहीं लगभग 6 महीने पहले भी इसी इलाके में नक्सलियों ने एक पैसेंजर ट्रेन को डिरेल किया था। हालांकि उस समय ट्रेन की रफ्तार कम थी तो केवल इंजन ही डिरेल हुआ था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button