देश

गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी…..

नई दिल्ली – गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 137 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 60 वर्षीय अदाणी इस प्रतिष्ठित सूची में एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं। कोल-टू-पोर्ट ग्रुप अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। 91.9 बिलियन डॉलर के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की सूची में पहले दो स्थानों पर टेल्सा के प्रमुख एलन मस्क और अमेजॅन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस काबिज हैं। एलन मस्क की कुल संपत्ति 251 बिलियन डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस के पास 153 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है। गौतम अदाणी ने LVMH के सह-संस्थापक मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है। LVMH लक्जरी फैशन ब्रांड है जो दुनियाभर में बहुत लोकप्रिय है।


ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह पहली बार है, जब किसी एशियाई ने दुनिया के शीर्ष तीन सबसे धनी लोगों की सूची में जगह बनाई है। भारतीय टाइकून बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और चीन के अलीबाबा समूह के जैक मा अपनी संपत्ति के कारण चर्चा में तो रहे, लेकिन वे कभी दुनिया के टॉप थ्री बिजनेसमैन में अपना स्थान नहीं बना पाए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की सूची में पांचवें स्थान पर बिल गेट्स, छठे पर वॉरेन बफेट, सातवें पर लैरी पेज, आठवें पर सर्गेई ब्रिन, नवें पर स्टीव बाल्मर और 10वें पर लैरी एलिसन काबिज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button