देश

एक महिला की मदद से अमृतपाल सिंह फरार, उत्तराखंड में हो रही तलाश, वहीं विदेश भागने की आशंका पर बना एक्शन प्लान

(शशि कोन्हेर) : खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के उत्तराखंड में होने की संभावनाओं के अलर्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है। खूफिया सूत्रों के अनुसार, महिला समेत कई लोग भगोड़े अमृतपाल की मदद करने में जुटे हुए हैं। पुलिस टिप के अनुसार, अमृतपाल यूपी और हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से उत्तराखंड में दाखिल हो सकता है। अमृतपाल के विदेश भागने की सूचना पर उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस का एक्शन प्लान बना है।

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर चेकिंग अभियान में तेजी लाई गई है। वहीं, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसुपर में एक महिला समेत तीन लोगों के डोजियर तैयार किए हैं। पुलिस इन संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ भी कर रही है। इन लोगों पर अमृतपाल सिंह की फेसबुक आईडी पर लाइक करते थे। एक का चालान किया गया है। वहीं रुद्रपुर में भी कई के डोजियर तैयार किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों के सात थाने में तीन कंपनी अतिरिक्त पीएसी की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस बल को भी चेकिंग अभियान में लगाया गया है। यूपी बॉर्डर से लेकर खटीमा से लगी नेपाल सीमा तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस 24 घंटे अलर्ट है।

Advertisement

सड़क से गांवों तक घेराबंदी : सितारगंज। एसएसआई विनोद फत्र्याल ने बताया कि कोतवाली में अमृतपाल मामला सोशल मीडिया में शेयर करने पर 20 लोगों ने माफीनामा दिया है। एक का पुलिस एक्ट में चालान किया है। एसओ नानकमत्ता देवेंद्र गौरव ने बताया एक व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान किया है।

Advertisement

अमृतपाल की खोज में चम्पावत की सीमा पर अलर्ट
‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल के नेपाल भागने व उत्तराखंड में रहने की आशंका को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बनबसा के भारत-नेपाल सीमा पर अमृतपाल के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। सीमा से गुजरने वालों की गहनता से जांच की जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button