गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

टैगोर वाटिका में गौरेला प्रेस क्लब  ने किया स्वच्छता के लिये श्रमदान

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही-  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर प्रेस क्लब गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के मीडियाकर्मियों ने जिला मुख्यालय गौरेला में स्थापित गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर प्रतिमा एवं वाटिका परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता के लिये श्रमदान किया ।

  जिला चिकित्सालय के समीप स्थित इस वाटिका के चारो ओर बरसात के कारण गंदगी, कीचड़, एवं सूखे पत्तों का ढेर जमा था साथ ही वाटिका में चारो ओर खरपतवार उग आये थे आसपास हो रहे निर्माण कार्यों की वजह से अनुपयोगी भवन निर्माण सामग्री के कचरे के अलावा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों द्वारा  फेंके गये  भोजन सामग्री के पैकेट भी वाटिका स्थल में बिखरे हुये थे ।


यद्यपि स्वच्छता के लिये श्रमदान हेतु 1 घंटे के श्रमदान की अपील की गयी थी किंतु पत्रकारों ने पूरी तन्मयता से 5 घंटे तक श्रमदान करते हुये पूरे परिसर को साफ सुथरा बना दिया साथ ही साथ गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर प्रतिमा एवं बरगद वृक्ष के चबूतरे की भी सफाई की गयी पत्रकारों द्वारा किया गया श्रमदान स्वच्छता अभियान के तहत हो रही गतिविधियों के लिये अनुकरणीय उदाहरण बना जहां सेवा एवं समर्पण के साथ श्रमदान किया गया ।

इस अवसर पर प्रेस क्लब गौरेला के अध्यक्ष असद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव अजीत गहलोत, सहसचिव संतोष नामदेव, सदस्य साथी  तनवीर आलम, सुहैल आलम, संजय अग्रवाल, राकेश राजपूत, सौरभ अग्रवाल, तापस शर्मा उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button