छत्तीसगढ़

शासकीय स्कूल नागपुर से चोरी हुआ फर्नीचर, साउण्ड बाक्स बरामद
तीन आरोपी गिरफ्तार

(राम प्रसाद गुप्ता ) : मनेन्द्रगढ़ : शासकीय स्कूल नागपुर से स्कूल का सामान और साउंड बॉक्स चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी का सभी सामान भी जप्त कर लिया गया है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उ.मा.शाला नागपुर की प्रभारी प्राचार्य श्रीमति अनुग्रहित तिर्की द्वारा थाना पोड़ी के पुलिस चौकी नागपुर में 8 अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया की शाला के पुराने भवन के कमरों से 9 नग कम्प्यूटर टेबल, 9 नग प्रोजेक्टर साउण्ड बॉक्स तथा एक नग कुलर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है।

Advertisement
Advertisement

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध कायम कर घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को दी गई। उनके निर्देश और   नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह के मार्ग दर्शन में एक टीम बनाकर चोरी के अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर शाला के पुराने भवन के कमरों में संचालित शासकीय नवीन महाविद्यालय में कार्य करने वाले प्राईवेट चपरासी अमर सिंह एवं प्राईवेट चौकीदार शिवलाल सिंह को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया तो दोनो के द्वारा कॉलेज के लैब टैक्नीशियन राहुल सेन के कहने पर उनके साथ मिलकर फर्नीचर चोरी की घटना करना स्वीकार किया।

Advertisement

दोनों के बयान के आधार पर राहूल सेन को भी पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चोरी गया फर्नीचर 9 नग कम्प्यूटर टेबल तथा 9 नग प्रोजेक्टर साउण्ड बॉक्स एवं एक नग हरे रंग का पुराना कुलर कीमत करीब 20 हजार रूपये का सामान बरामद कर जप्त कर लिया गया तथा चोरी के फर्नीचर आदि को ले जाने में उपयोग किये गये वाहन काले रंग का हीरो स्पेलण्डर मोटर सायकल क्रमांक-सी.जी./16-सी./8624, कीमत लगभग 15 हजार रूपये को भी जप्त कर लिया गया है।

आरोपी राहूल सेन पिता  पन्नालाल उम्र 32 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ़,  शिवलाल सिंह पिता शिवचरन सिंह उम्र 27 वर्ष एवं अमर सिंह पिता रामप्रसाद सिह उम्र 27 वर्ष निवासी लोहारी थाना पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Advertisement


 सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह, चौकी प्रभारी नागपुर सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामरूप सिंह, आरक्षक रोशन एक्का, दिनेश यादव, मनोज कुमार व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button