देश

5 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी पुरातात्विक स्थल और संग्रहालय आम जनता के लिए निशुल्क खुले रहेंगे

(शशि कोन्हेर) : भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ उत्सव की शुरुआत हुई जो 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा.

इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने लोगों को आजादी के इस त्योहार से जोड़ने और उनमें देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  ने 15 अगस्त तक सभी स्मारकों, पुरातात्विक स्थलों और संग्रहालयों आदि को आगंतुकों के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है.

एएसआई के मेमोरियल-2 के निदेशक डॉ. एनके पाठक  की ओर से बुधवार को आदेश जारी किया गया है कि 5 अगस्त से सभी स्मारकों, पुरातात्विक स्थलों और संग्रहालयों आदि को दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क किया जा रहा है. इन साइटों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस संबंध में सभी क्षेत्रीय निदेशकों और संबंधितों को आदेश भेज दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button