बिलासपुर

अग्निपथ योजना से मचा बवाल, रेल्वे स्टेशनो की चौकसी बढ़ाई गयी, अलर्ट जारी…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – अग्निपथ योजना से मचे बवाल के कारण रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को बिलासपुर स्टेशन में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान आरपीएफ ने स्टेशन परिसर का भ्रमण किया और लोगो को जागरूक किया।

केंद्र की अग्निपथ योजना से गुस्साए लोग अपना आक्रोश सबसे ज्यादा रेल की संपत्तियों का नुकसान कर जता रहे है।इसके अलावा दूसरी सरकारी चीजों का भी नुकसान किया जा रहा है। आक्रोश की भड़की चिंगारी से रेलवे को बचाने सभी प्रमुख स्टेशनो में अलर्ट घोषित हो गया है। मुख्यालय से आए आदेश के बाद बिलासपुर रेलवे सुरक्षा बल ने भी चौकसी बरतनी शुरु कर दी है। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं स्टेशन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने शनिवार को फ्लैग मार्च किया। टीमों ने अपने-अपने स्तर पर रेलवे परिसर से लेकर सभी प्लेटफार्म पर फ्लैग मार्च किया ताकि यात्रियों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। और सुरक्षा भी चाक-चौबंद रहे। बिलासपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला ने बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के साथ साथ उनके मन से डर दूर करने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है। वही बिलासपुर स्टेशन के साथ ही मंडल के अन्य स्टेशनों में भी फ्लैग मार्च निकलने की बात उन्होंने कही।

बाईट – ऋषि शुक्ला, सीनियर डीएससी

शनिवार को 34 कर्मचारी और कमांडो दस्ते में तैनात हथियारबंद कर्मचारी स्टेशन पर मार्च किया। इस दौरान  प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति पर उनकी नजर थी। इस मौके पर बिलासपुर पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी समेत मंडल के अन्य अधिकारी यहां मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button