बिलासपुर

घुटनों एवं जोड़ से संबंधित समस्याओं का निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर सम्पन्न….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – भारतीय जैन संघटना एवं जीवाश्रय बिलासपुर के संयुक्त के तत्वाधान में घुटनों एवं जोड़ से संबंधित समस्याओं का निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन टिकरापारा गुजराती जैन भवन में किया गया. शिविर में अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध शैल्बी हॉस्पिटल के चिकित्सक  डॉ . रोहित टोपनो एम एस सर्जन, डॉ. एन. एम. सोरेन एमएस सर्जन, डॉ. धिरेन मांकड़ आर्थोपेंडिक कंसल्टें, कमलेश मिश्रा, एवं डॉ. दिव्या उपाध्याय फिजियोथेरेपिस्ट उपस्थित थे. 

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र मांकड़ ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों में घिसावट के कारण जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न होती है. सही समय में चिकित्सकीय परामर्श और फिजियोथेरेपी से काफी हद तक दर्द दूर हो सकता है और सर्जरी से बचा जा सकता है. उन्होंने विषम परिस्थिति में उपचार नहीं मिल पाने की स्थिति में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद की तरफ से नि:शुल्क वित्तीय सहायता देने की बात कही.

Advertisement

भारतीय जैन संघटना के बिलासपुर प्रभारी एवं प्रदेश सचिव अमरेश जैन ने बताया कि इस शिविर में मध्य प्रदेश के अमरकंटक, शहडोल कटनी और छत्तीसगढ़ के, रायगढ़, सक्ती, कोरबा, दुर्ग एवं बिलासपुर के करीब 200 लोगों की  जांच की गई एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया. 
 
श्रीदशा श्रीमाली स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष भगवान दास सुतारिया ने बताया कि समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में जैन समाज का विशेष योगदान रहता है.  उन्होंने इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए भारतीय जैन संघटना और सकल जैन समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में शैलबी हॉस्पिटल से ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जाने की अपील की.  इसके पश्चात भारतीय जैन संगठन की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए. शिविर के समापन कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों एवं भारतीय जैन संघटना के कार्यकारिणी के सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.

Advertisement

इस स्वास्थ्य कार्यक्रम में भारतीय जैन संघटना की कार्यकारिणी के सदस्य लोकेश चंद्रकांत जैन, मनोज लुंकड़, शिल्पा नाहर, विजय गंगवाल, विमल चोपड़ा अध्यक्ष श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ, वीर कुमार जैन अध्यक्ष जैन सभा बिलासपुर, सुरेंद्र मालू अध्यक्ष तेरापंथ जैन समाज, अमरेश जैन, प्रवीण कोचर, आई.सी. बैदमुथा, विनोद लुनिया, अजय छाजेड़, संजय छाजेड़, डॉ. अमित जैन, मेहुल छल्लानी, शितेष बैदमुथा, तुषार मेहता, अमित मेहता भारती तेजानी, राजू भाई तेजानी, संगीता चोपड़ा, मनीष शाह, आंचल जैन, राकेश तेजानी एवं प्रकृति जैन उपस्थित रहे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button