छत्तीसगढ़

आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ दो युवकों की जान लेने वाला खतरनाक बाघ….

(शशि कोन्हेर) : सूरजपुर । वन विभाग ने आखिरकार उस घायल बाघ को पकड ही लिया । जिसने तीन युवकों पर हमला कर उनमें से दो की जान ले ली थी। ट्रैंकुलाइजर से बेहोश होने के बाद डाक्टरों ने पहले जांच की और फिर बाघ को पिंजरे में डाल दिया गया। बाघ के पकड़े जाने के बाद आम लोगों के साथ ही वन अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। पिछले 24 घंटे से इस बाघ के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। हालांकि यह बाघ भी बुरी तरह घायल था और एक ही जगह पड़ा हुआ था। डाक्टर बाघ के जख्मों की जांच कर रहे हैं। उसके बाद इलाज कहां और कैसे होगा ,उसकी योजना बनाई जाएगी।

Advertisement

वन विभाग के अधिकारियों की टीम बाघ के रेस्क्यू के लिए बड़े सवेरे से ही सक्रिय थी। सीसीएफ के साथ डीएफओ व रेंजर्स हर काम पर नजर रख रहे थे। बाघ के कुछ पास तक पिंजरे के साथ टीम को पहुंचाने के लिए जेसीबी लगाकर आने – जाने का रास्ता भी तैयार किया गया। पहले ट्रैंक्यूलाइज्ड कर बाघ को बेहोश किया गया। डाक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच की और फिर पिंजरे में कैद कर लिया गया।

Advertisement
Advertisement

ओड़गी क्षेत्र में कल सोमवार सवेरे 6 बजे इस बाघ ने कालामांजन गांव के जंगल में तीन लोगों पर हमला किया था। इस हमले में दो युवकों की मौत हो गई थी। एक गंभीर रूप से घायल युवक सूरजपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। अपने बचाव में हमले के समय इन युवकों ने बाघ पर टांगियों से वार किया था। बाघ के सिर पर गहरे जख्म देखे गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब तक बाघ की अच्छी तरह जांच नहीं कर ली जाती तब तक कुछ कह पाना मुश्किल है कि बाघ की हालत कितनी गंभीर है। करीब 24 घंटे तक कोई बाघ एक ही जगह पड़ा रहे, ऐसा होता नहीं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से घायल है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button