छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

किसान ने सोशल मीडिया में की मार्मिक अपील मेरी लापता हुई 4 भैंस खोज दे आप.. सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

(हेमंत पटेल) : जांजगीर-चाम्पा – वैसे तो आपने गुमशुदगी के कई मामले देखे और सुने होंगे लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया में जारी इस मार्मिक को दिखा रहे है, जिसमे किसान ने अपनी 4 भैंस गुम होने और उसकी थाना में सूचना देने और काफी खोज बीन के बाद भी नही मिलने से अब सोसल मीडिया के माध्यम से अपने भैंस की सूचना देने वालो को उचित पुरुस्कार देने की घोषणा कर दिया है।

सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना किसान का मार्मिक अपील जांजगीर चांपा जिला के नवागढ़ ब्लाक के सेमरा गांव का बताया जा रहा है , किसान लक्ष्मी प्रसाद कश्यप ने बताया कि 4 जुलाई से उनका 4 भैंस कही लापता हो गई है ,जिसकी लगातार तलास की जा रही है,और 15 किलोमीटर के एरिया में जा कर लोगो से पूछताछ भी की गई ।

लेकिन भैंस का कही पता नही चल सका ,इस लिए उसने अपने बड़े भाई की सहमति से अब सोशल मीडिया देखने वालो से ही भैंस की तलाश करने का आहवान किया और  भैसो की सूचना देने वाले की उचित इनाम भी देने की घोषणा की है।

लाख रुपए से अधिक की है भैंस की कीमत : भैंस की मालिक गोपी कश्यप ने बताया कि अभी खेती किसानी का समय है सभी किसान अपनी खेतो को तैयार करने में जुटे हैं और गोपी अपने गुण भैंस की तलाश कर रहा है ,भाई के मालिक ने हम भैंस का वीडियो भी जारी किया है और उनका रंग,और गले में पहनाए आभूषण की जानकारी दे रहा है,भैंस के मालिक के अनुसार वर्तमान में इसकी कीमत लाखो में है।

किसान की अपील को कहीं हंसी ठिठोली में लिया जा रहा है तो कही गंभीर बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया में किसान द्वारा जारी किया गया अपील को युवा वर्ग हंसी ठिठोली कर रहे है और एक दूसरे के ग्रुप ने भेज कर मजा ले रहे है वही खेती किसानी करने वाले इस अपील को गंभीरता से ले रहे है और किसान की मदद के लिए प्रयास करने का भरोसा दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button