राजनांदगांव

पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि पर आँखे बंद, भाजपा का बिजली दरों पर प्रदर्शन बौखलाहट का नतीजा :अभिमन्यु मिश्रा

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – बिलजी दरों में वृद्धि पर जिला भाजपा के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि एक ओर जहां पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के बेतहाशा बढ़े हुए दामो की आग में पूरा देश जल रहा है ऐसे के समय में विधुत दामों में कई गयी न्यूनतम व आवश्यक वृद्धि पर जिला भाजपा का बेतुका प्रदर्शन उनकी बौखलाहट को दर्शाता है, हाल में ही 3 दिन पहले घरेलू गैस के दामों में फिर से 50 रुपये की वृद्धि को नजरअंदाज कर जिला भाजपा का 20 पैसे की बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन करना हास्यास्पद है व भाजपाई पूरे प्रदेश में जिस प्रकार इस समय अपना वजूद बचाने संघर्ष कर है ऐसे में यह स्वाभाविक है।

Advertisement
Advertisement


अभिमन्यु मिश्रा ने बताया विधुत नियामक आयोग द्वारा बिजली की कीमतों में लगभग 20 पैसे से ले कर 48 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, गौरतलब है कि पिछले 3 सालों में बिजली दरों में कोई भी वृद्धि नही की गयी थी जिस वजह से राज्य बिजली कंपनियों का संचित राजस्व अंतराल बढ़ता जा रहा था, कोरोना काल की वजह से वृद्धि नही की जा रही थी किन्तु अब जब कोरोना से राज्य उबरने लगा है तो अभी दरों में थोड़ी वृद्धि करने से आगे चलकर उपभोक्ताओं पर बोझ नही पड़ेगा व बिजली कंपनियों की भी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Advertisement


इसके अलावा कई उद्योगों को राहत दी गयी है जैसे कि मशरूम उत्पादक इकाइयों को कृषि क्षेत्र में रखकर राहत दी गई है, उच्च दाब कनेक्शन वाले पोहा-मुरमुरा मिलों को ऊर्जा प्रभार की प्रचलित दर में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है, 33 किलोवॉट तक के उच्च दाब वाले स्वतंत्र लघु ऑक्सीजन संयंत्र को ऊर्जा प्रभार में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, निर्यात के लिए कपड़ा बनाने वाली इकाइयाें को भी बिजली शुल्क में राहत दी गई है साथ ही अनियमित बिलिंग की शिकायत पर उससे होने वाली परेशानी से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए भी आयोग ने व्यवस्था की है, तय हुआ है कि अगर लगातार तीन महीने तक मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली बिल नहीं दिए जाने पर कार्यपालन अभियंता के अनुमोदन के बाद ही एकमुश्त बिल दिया जा सकेगा।

Advertisement


अभिमन्यु ने यह भी कहा इन सब से यह साफ हो जाता है कि भाजपा जनहित में नही बल्कि रमनहित में कार्य कर रही है जिनका जनता से कोई लेना देना नही है व एकमात्र एजेंडा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस की राज्य सरकार की छवि धूमिल करना ही है चाहे उसके लिए कितने ही इस तरह के जनता में भ्रम फैलाने वाले आंदोलन करने पड़ें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button