छत्तीसगढ़

सभी का सिर्फ एक ही मिशन “राहुल” को बचाना है…..

जांजगीर/चाम्पा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता एवं पल-पल की जानकारी लेते हुए दिए जा रहे निर्देशों के चलते “राहुल” की जिंदगी को बचाने के लिए पिछले लगभग 24 घण्टे से प्रशासनिक और पुलिस महकमा घटनास्थल से हिला नहीं है।

Advertisement

खोदकर लापरवाही पूर्वक छोड़े गए खुले बोरवेल में गिर कर फंसे “राहुल” को बचाने के लिए जांजगीर/चाम्पा जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला एवं एस.पी. विजय अग्रवाल के साथ 4 आई.ए.एस, 2 आई.पी.एस, 1 ए.एस.पी, 2 डिप्टी कलेक्टर, 5 तहसीलदार, 4 डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर समेत रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर से भी बचाव दल जी जान से लगा हुआ है, साथ ही पुलिस के करीब 120 जवान भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

Advertisement
Advertisement

“राहुल” की जिंदगी को बचाने के लिए 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान दिन रात एक किये हुए हैं।

Advertisement

यूँ कहें तो लगभग 500 अधिकारियों/कर्मचारियों की फ़ौज “राहुल” की सकुशल वापसी का मार्ग बनाने यानी बचाव कार्य में लगी हुई है।

Advertisement

खुले बोरवेल के गड्ढे में जा समय “राहुल” को जीवित सकुशल निकालने के लिए 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा,  स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया जा रहा है।

सभी का सिर्फ एक ही मिशन है।
“राहुल” को बचाना है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button