अम्बिकापुर

किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, रंगोली, और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सरगुजा – विकासखंड उदयपुर के शासकीय हाई स्कूल फुलचुही में केंद्र सरकार की योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( चिरायु ) के तहत किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध , रंगोली, और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिंसमे सभी छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ नुसरत परवीन ने बाल स्वास्थ किस तरह से आज प्रभावित हो रहा है। जिनके लिए हमें समय रहते जागरूक होने और जागरूकता लाने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा राज्य के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और हाई हायर सेकंडरी स्कूलो में यह कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों में जागरूकता लाने का अभियान चला रही है।

Advertisement

इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ , कन्या भ्रूण हत्या , पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण , उर्जा संरक्षण, सड़क सुरक्षा, धूम्रपान निषेध ,वृक्षारोपण, प्लास्टिक कितना उपयोगी कितना अनुपयोगी आदि विषयों पर रंगोली ,चित्रकारी,के साथ निबंध प्रतियोगिता रखा गया। जिसमें प्रथम ,द्वितीय,एवम तृतीय स्थान आने वाले क्रमशः राखी ,कलावती, सुशीला,गीता,अनुष्का वत्रिका ,पूनम ,निर्मला,मधु सुमन पैकरा ,अरुण ,किरण सिंह, खुशबू दास, राजकुमारी आदि को विद्यालय प्रभारी प्राचार्य मोहन यादव और कुलभूषण पैकरा ( फार्मिस्ट) प्रमिला सिंह (एनेम) के हाथो मोमेंट्स और पेन पानी बॉटल आदि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय सभी विद्यार्थी के साथ शिक्षक रामेश्वर राठौर और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन विपिन बिहारी गहवई ने किया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button