अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क ने किया एलान… नहीं खरीदेंगे टि्वटर…जानिए वजह

(शशि कोन्हेर) : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के सीइओ एलन मस्क  ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया कि उन्होंने ट्विटर डील को अपनी तरफ से रद कर दी है। एलन मस्क ने कहा कि वह 44 अरब डालर में माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने वाले सौदे को समाप्त कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नकली और स्पेम अकांउट्स की लंबित जानकारी प्रदान करने में ट्विटर विफल साबित हुआ। एलन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा कि एलन मस्क ने इस सौदे को टर्मिनेट कर दिया है। ऐसा वो इसलिए कर रहे क्योंकि ट्विटर नकली और स्पेम अकांउट्स की लंबित जानकारी प्रदान करने में असफल रहा है।

Advertisement
Advertisement

वकील ने आगे कहा कि ट्विटर ने एलन मस्क के साथ किए समझौते का उल्लंघन किया है। मस्क के वकील ने आगे यह भी कहा कि ट्विटर कंपनी ने एलन मस्क के सामने गलत और गुमराह करने वाले रिपरिजेंटेशन पेश किए और मर्जर एग्रिमेंट के समय एलन मस्क ने कंपनी पर भरोसा कर लिया। बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि अगर ट्विटर फेक या स्पैम अकाउंट की संख्या 5 प्रतिशत से कम नहीं दिखा पाती है तो वह इस पूरी डील से पीछे हट जाएंगे।

Advertisement

एलन मस्क ने प्लेटफार्म पर मौजूद फेक यूजर्स को लेकर उठाए थे सवाल

Advertisement

हालांकि, इस पूरे मामले पर ट्विटर की तरफ से कहा गया कि रोजाना 10 लाख स्पैम अकाउंट प्लेटफार्म से हटाए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने कहा था कि यह डील कई महत्वपूर्ण सवालों पर अटकी हुई है, जिसमें से एक प्लेटफार्म पर मौजूद फेक यूजर्स भी हैं। उन्होंने कहा था कि हम जल्द ही इसका हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं।

मस्क ने यह भी आरोप लगाया कि स्पैम खातों की सही संख्या बहुत अधिक होने की संभावना है, संभावित रूप से 90 प्रतिशत तक। मस्क ने पहले कहा था कि अधिग्रहण ‘आगे नहीं बढ़ सकता’ जब तक कि कंपनी अपने स्पैम मीट्रिक का ‘प्रमाण’ प्रदान नहीं करती।

एलन मस्क को देना होगा 1 अरब डालर का दंड

बता दें कि एलन मस्क के इस ऐलान के बाद ट्विटर के शेयर 6 प्रतिशत तक गिर गए। गौरतलब है कि एलन मस्क को डील रद करने के लिए 1 अरब डालर का भुगतान भी करना पड़ सकता है। क्योंकि इस डील के मुताबिक, दोनों पार्टियों (एलन मस्क और ट्विटर) में जिसकी तरफ से डील रद की जाएगी उसे 1 अरब का दंग देना होगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button