अंतरराष्ट्रीय

इमरान खान के द्वारा “पाकिस्तान के तीन टुकड़े” होने की बात कहते ही… मचा बवाल…इमरान पर मोदी की भाषा बोलने का आरोप

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान में मची सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर बवाल मच गया है.इमरान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर सरकार सही फैसले नहीं लेगी तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे.

Advertisement

उनके इस बयान पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है. इमरान खान के बयान की निंदा करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी भी हैं.

Advertisement
Advertisement

जरदारी ने कहा कि इमरान खान की भाषा किसी पाकिस्तानी की नहीं बल्कि मोदी की भाषा लग रही है क्योंकि कोई भी पाकिस्तानी पाकिस्तान को तीन टुकड़ों में तोड़ने की बात नहीं कह सकता.

Advertisement

जरदारी ने इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता ही सब कुछ नहीं है. बहादुर बनो और खुद के पैरों पर खड़े होकर राजनीति करो.

Advertisement

उन्होंने कहा, पाकिस्तान को टुकड़ों में तोड़ने की इच्छा तब तक पूरी नहीं हो सकती, जब तक हम और हमारे वंशज जिंदा हैं. कयामत के दिन तक पाकिस्तान का वजूद रहेगा.

पीएमएल-एन नेता तलाल चौधरी ने भी इमरान खान के बयान की निंदा करते हुए कहा, मानसिक रूप से बीमार शख्स ही इस तरह की बात कह सकता है.

उन्होंने कहा, पूर्व में इमरान खान ने पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराने का भी सुझाव दिया था. उन्होंने लोगों से सरकार के खिलाफ आंदोलन करने और हुंडी (हवाला) के जरिये पैसे भेजने की भी बात कही थी. पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) प्रवक्ता हाफिज हमदुल्ला ने इमरान खान पर भड़कते हुए कहा, सत्ता के लालच में इमरान खान पाकिस्तान के टुकड़े करने की बातें कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि वह पाकिस्तान के दुश्मनों के एजेंट हैं.

इस बीच पाकिस्तान सरकार में मंत्री जावेद लतीफ ने इमरान खान को देशद्रोही तक कह डाला. लतीफ ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर इमरान ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है.

बता दें कि एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि यहां असल समस्या पाकिस्तान और उसकी सरकार है. अगर सरकार सही फैसले नहीं लेती तो मैं लिखित में कह सकता हूं कि वे बर्बाद हो जाएंगे. सेना सबसे पहले नष्ट होगी.

इमरान खान ने चेतावनी देते हुए कहा था कि एक बार देश के बर्बाद होने पर वह दिवालिया हो जाएगा. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से उसी तरह परमाणु हथियारों को नष्ट करने को कह देगा, जैसा यूक्रेन के साथ 1990 के दशक में किया गया था.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button