छत्तीसगढ़

आरपीएफ के जवानों की सक्रियता से हुए चुनावी सामग्री जप्त,अलग अलग जगहों पर की जा रही कार्यवाही…..

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) बिलासपुर : रेलवे सुरक्षा बल चला रहा अभियान  Pre Election Seizure के तहत लगातार की जा रही कार्यवाही आगामी छत्तीसगढ एवं मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव की तिथियों के नजदीक आते ही चुनाव आयोग के निर्देशनुसार महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन एवं वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त के  नेतृत्व में बिलासपुर मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों प्लेटफार्मो के साथ साथ यात्री गाडियों एवं पार्सलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement


विगत दो दिनों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिलासपुर स्टेशन में चेकिंग के दौरान 793000 नगद एवं 2495297 रूपये का सोना एवं चॉंदी जप्त कर चुनाव उडनदस्ता दल को सुपुर्द किया गया है इसी प्रकार दिनांक 01-11-23 को आरपीएफ सीआईबी बिलासपुर द्वारा पार्सल से 1300000 रूप्ये की चुनाव प्रचार सामाग्री जप्त की गई है।

Advertisement


इसी क्रम में बिलासपुर स्टेशन के साथ साथ मंडल क्षेत्राधिकार के अनुपपुर ]शहडोल ]चॉंपा ]रायगढ]पेण्ड्रारोड इत्यादि स्टेशनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement


आपको बता दें कि Pre Election Seizure के तहत रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा गॉंजा के अवैध परिवहन परिवहन के 20 मामलों में लगभग 182 किलो गॉंजा कीमत 3019500 रूप्ये , शराब के 15 मामलों में 173020 रूप्ये की शराब , 1293000 नगदी के साथ 2820297 रूप्ये का Precious Metals (सोना एवं चॉंदी) कुल एक करोड रूपये से अधिक की जप्ती/बरामदगी सुनिश्चित कराई जा चुकी है तथा यह अभियान  लगातार जारी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button