देश

राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के यहाँ ईडी की रेड….




राजस्थान में पेपर लीक मामले में ईडी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंच गई है। ईडी ने पेपर लीक मामले में आज कई जगह छापे मारे और कार्रवाई को अंजाम दिया। दूसरी तरफ ईडी ने निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला के आवास पर भी छापे मारे है। बता दें हुडला को हाल ही में कांग्रेस ने महुवा से प्रत्याशी बनाया है। हुडला ने गहलोत सरकार को बचाने में मदद की थी। हुडला पर पहली बार ईडी ने रेड डाली है। सियासी जानाकरों का कहना है कि कांग्रेस में शामिल होते ही ईडी के निशाने पर हुडला आ गए है। पेपर लीक मामले को बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल लगातार उठा रहे हैं। हुडला और किरोड़ी एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते है।

इससे पहले ईडी ने सीकर के कलाम कोचिंग पर छारे मारे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि कलाम कोचिंग कांग्रेस के बड़े नेता की है। ईडी को छापेमार कार्रवाई में अहम सबूत मिले है। कलाम कोचिंग संचालिका आऱपीएस अधिकारी की पत्नी के मोबाइल से ईडी को कुछ अहम सबूत मिले है। ऐसे में माना जा रहा है कि ईडी ने उन्हीं सबूतों के आधार पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छारे मारे है। इस कार्रवाई को लोग वरिष्ठ और कद्दावर कांग्रेस नेता से जोड़कर भी देख रहे हैं। चर्चा है कि कलाम कोचिंग में नेता के निकटवर्ती परिजन भी हिस्सेदार बताए जा रहे हैं। पिछले दिनों RPSC भर्ती में हुए घोटाले के मद्देनजर भी ईडी की इस रेड को जोड़कर देखा जा रहा है। कलाम कोचिंग का नाम विधानसभा में भी उठ चुका है। एक साथ कई सलेक्शन RAS भर्ती परीक्षा में देने के कारण यह कोचिंग पहले भी चर्चा में आ चुका है।

राजस्थान के दौसा जिले के महुवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को कांग्रेस का टिकट मिलते ही ईडी ने छापे मारे है। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पूरे शहर में चर्चाओं का दौर जारी है। माना यह भी जा रहा है कि बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों ईडी को जो शिकायत की थी और कुछ कोचिंग वालों ने ईडी को जो जानकारी दी है। उसी के आधार पर छापे मारे है। बता दें विधायक ओमप्रकाश हुडला के भाई को 26 जुलाई 2022 को एक छात्र को फर्जी परीक्षार्थी बनाकर परीक्षा दिलाने का आरोप है। पुलिस ने इस संबंध में उनके भाई को गिरफ्तार भी किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button