भिलाई

दुर्ग सर्राफा कारोबारी हत्याकांड…..सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई एक आरोपी की पहचान

(शशि कोन्हेर) : भिलाई -अमलेश्वर के तिरंगा चौक पर स्थित समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी को गोली मारने के बाद दुकान में लूटपाट करने वाले आरोपियों में से सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को चिन्हित किया है। चिन्हित आरोपी व उसके तीन सहयोगी पांच दिनों से रायपुर के आरंग में आकर रुके हुए थे। मृतक भी आरंग का रहने वाला था। पूरे घटनाक्रम को देखकर पुलिस को संदेह है कि इसमें परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार की संलिप्तता हो सकती है।

Advertisement

फिलहाल पुलिस, चिन्हित आरोपी व उसके सहयोगियों के तलाश में जुटी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश हो जाएगा। फिलहाल यह मामला सुपारी किलिंग का लग रहा है। पुलिस ने जिस संदेही को चिन्हित किया है उसका नाम सौरभ कुमार बताया जा रहा है। वो श्रीराम आरके वस्त्रालय मुसैदी, जिला कोडरमा, झारखंड का निवासी है।

Advertisement
Advertisement

पुलिस को अब तक जांच में पता चला है कि सौरभ कुमार अपने चार साथियों के साथ पांच दिनों से आरंग में आकर रुका हुआ था। मृतक सराफा कारोबारी सुरेंद्र कुमार सोनी भी मूलत: आरंग का रहने वाला था और वर्तमान में वुड आइलैंड सिटी अमलेश्वर में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस को अब तक जो भी साक्षय मिले हैं, उससे यह मामला सुपारी किलिंग का लग रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement


पुलिस को संदेही सौरभ कुमार के बारे में कुछ जानकारी मिली है जिसमें उसके वास्तविक नाम के अलावा दो और प्रोफाइल का पता चला है। उसने एक बीजेपी राजनेता कमलेश मिस्तिर और राजवीर सिंह के नाम से भी प्रोफाइल बना रखी है। सौरभ आर्मी के नाम से उसकी इंटरनेट मीडिया पर एक टीम भी है। डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए उसने फोन पे और पेटीएम पर सौरभ कुमार नाम से आइडी बनाई है। पुलिस को यह भी संदेह है कि सौरभ के अलावा उसके बाकी के सभी भी झारखंड हो सकते हैं। उन्होंने पैसों के लिए सरफा कारोबारी को मारने की सुपारी ली होगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button