छत्तीसगढ़

निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन के पलटने से चालक की मौत

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर –(सरगुजा) : निर्माणाधीन
अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में  कुंवरपुर बांध  मोड़ पर  ठेकेदार की लापरवाही के कारण वाहन के पलट जाने से चालक की मौत हो गई। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग में आधा अधूरा सड़क निर्माण  जानलेवा साबित हो रहा है । बांध मोड़ के पास यह चौथी मर्तबा खतनाक हादसा हुआ है जिस में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं परिचालक गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया  है।

Advertisement


मामला अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130  कुंवरपुर जलाशय के पास सड़क डायवर्सन के कारण   आए दिन  सड़क दुर्घटना होते रहता है   मुख्य कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार की लापरवाही मानी जा रही है।  कई लोगों की जानें जा चुकी हैं ।

Advertisement
Advertisement


इससे पूर्व  दो बार बिलासपुर की ओर से आने वाली  दो बसे दो टूक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं   जिसमें कुछ यात्रियों की मौत भी हो चुकी है ।
ठेका कम्पनी के  गैर जिम्मेदाराना रवैया एवं आधा अधूरा सड़क निर्माण के वजह से ऐसी भयानक हादसे हो रहे हैं। सड़क किनारे संकेतिक पट्टी रेडियम का नहीं लगाया जाना बहुत बड़ी ग़लती है  बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों को घाट उतरते समय डायवर्सन सड़क का अंदाजा नहीं होता ऊपर से सामने अंधा मोड़ होने की वजह से एकाएक चालक का वाहन से नियंत्रण खो देना और वाहन का अनियंत्रित  हो जाना जानलेवा साबित होता है। इस अधे मोड़ पर सीधे खाई में उतर जाने से वाहन पलट जाती हैं जिससे सड़क हादसा हो जाता है।

Advertisement


गौरतलब  है कि बीते दिन गुरुवार को रात्रि लगभग 9से10 बजे के दरमियान  अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग के कुंवरपुर जलाशय के खतरनाक अंधा मोड़ में 14 चक्का ट्रक बीआर 06 जीसी 9663  रायपुर से मुगलसराय की ओर जा रही थी तभी अचानक कुंवरपुर जलाशय के खतरनाक मोड़ के जद में आने के बाद ट्रक वाहन नहर के बीचो बीच अनियंत्रित होकर जा पलटी जहां ड्राइवर निकेश पटेल 25 वर्ष  की मौके पर ही मौत हो गई। तथा क्लीनर अविनाश वर्मा की गंभीर स्थिति में ट्रक से बाहर निकाला गया प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने युवक की नाजूक हालात को देखते हुए  डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि 14 चक्का ट्रक का सामने का हिस्सा 15 से  20 फीट दूर  गहरी खाई में जा गिरा नहर में जाकर बीचो-बीच पलट गई। संजीवनी 112 की टीम मौके पर पहुच 2से 3 घंटे के बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर व क्लीनर को ट्रकसे बाहर निकाला । ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर दो हिस्सों में बट गया है ट्रक में 600 बोरी सीमेंट लोड था तथा गाड़ी मालिक बिहार का है क्षेत्रवासियों ने  होने वाली घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित अधिकारियों ठेकेदारों के उपर आरोप लगाया  हैं। शासन  प्रशासन की कोई निगरानी नियंत्रण नहीं होने की भी बात कही है जिससे क्षेत्रवासी ठेकेदार यूनिट के प्रति काफी आक्रोशित है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button