छत्तीसगढ़

ग्राम लोसगा में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन

Advertisement

(मुन्ना पांडेय) : लखनपुर+(सरगुजा) :
आम लोगों की मांग शिकायत के त्वरित निराकरण  तथा शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के नजरिए से  जनपद पंचायत क्षेत्र के वनांचल ग्राम लोसगा में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन लुन्डरा विधायक प्रीतम राम के मुख्य आतिथ्य एवं जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव तथा चौपाल संस्था के डायरेक्टर गंगा राम     पैकरा   विशिष्ट अतिथियों के मौजूदगी में  5 जुलाई दिन बुधवार को आयोजित हुई ।

Advertisement
Advertisement


  शिविर में उपस्थित जनसमुदाय के मांग शिकायतों को प्रशासनिक अधिकारियों ने सुना तथा छोटी मोटी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। शिविर में   कृषि विभाग  उद्यान विभाग, महिला बाल विकास विभाग, विधुत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पी एच ई विभाग मत्स्य  विभाग   पचायत एवं समाज कल्याण विभाग ने  प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में तफ्शील से जानकारियां दी। अधिकारियों  ने अपने अपने विभाग से मिलने वाली  योजनाओं के बारे में   सविस्तार बताया।
इसी कड़ी में पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

Advertisement


कृषि विभाग से किसानों को मिलने वाली योजना लाभ के बारे में बताया ।
उद्यान विभाग ने किसानों को किस तरह से विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सकता है के सम्बन्ध में जानकारी दी। मत्स्य विभाग ने शिविर में उपस्थित लोगों को  मिलने वाली शासकीय योजना लाभ के बारे में बताते हुए तालाब निर्माण , मछली पालन  ,प्रशिक्षण  भ्रमण आदि की जानकारी देते हुए योजना लाभ लेने की बात कही।

Advertisement


पी एच ई  विभाग ने  जल जीवन मिशन योजना के तहत पंचायतों में हो रहे नल कनेक्शन विस्तार के और उससे मिलने वाली फायदे के बारे में बताया।  चौपाल संस्था के डायरेक्टर गंगा राम पैकरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल जीवन मिशन को सरकार की महती योजना बताते हुए  रोटी कपड़ा और मकान के बाद शुद्ध पेयजल की एहमियत को बताया।


आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने छात्रावास ,आश्रमो के संचालन और पढ़ने वाले बच्चों को कैसे प्रवेश दिलाया जा सकता है नियमों को बारीकी से समझाया। प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए होने वाली परीक्षा और प्रयास में दाखिला पाने के लिए  बनाये गये नियम प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझाया। इसके अलावा 2005 से पहले के जंगल भूमि पर काबिज़ पात्र हितग्राहियों को अनुमोदन सूची के आधार पर वनाधिकार पट्टा कैसे हासिल हो सकता है के बारे में जानकारी दी गई। आंकड़े के मुताबिक 34 हजार वनाधिकार पट्टा स्वीकृत हुये हैं बताया गया।


जानकारी दिये जाने के फेहरिस्त में विधुत विभाग ने वनांचल ग्राम पंचायत लब्जी, एवं लोसगा के आश्रित ग्राम भुरकुडुवा में चल रहे बिजली विस्तार तथा बिजली बील हाफ से संबंधित   शासन के महती योजना से लोगों को अवगत कराया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा — प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार ने हमारे क्षेत्र में नये धान खरीदी केंद्र दिये  लोगों के हित को ख्याल में रखते हुए ग्राम पंचायत कुन्नी में बिजली सब स्टेशन  दिये ताकि बिजली व्यवस्था सही रहे एवं उपतहसील कार्यालय दिये है। इस तरह से ग्राम लोसगा में नया धान खरीदी केंद्र बनाया गया। और भी दूसरे महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी।


कार्यक्रम के
विशिष्ट अतिथि  जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टी0 एस0 सिंह देव द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का तारीफ करते हुए कहा– यकिनन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है  तब से हर किसी को योजनाओं का लाभ मिला है उन्होंने   धान खरीदी  गौठान, तथा दूसरे अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए  कांग्रेस सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। प्रदेश सरकार के लाभकारी योजनाओं से  लाभ उठाने  की बात कही‌। बताया कि पहले  प्रति एकड़ 15 किविन्टल  धान खरीदी की जा रही थी परन्तु अब  किसानों से प्रति एकड़ 20  किविन्टल धान खरीदी किया जायेगा इतना ही नहीं प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार ने वादे के मुताबिक किसानों से 25 सौ रुपए की जगह 2640 रूपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया है।  गौरतलब है कि  आगामी सत्र में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए भूपेश सरकार ने 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदीने घोषणा किये है। इस तरह से सिंह देव ने शासन के योजनाओं के बारिकियों को बेहतर ढंग से बताया तथा लाभ उठाने की बात कही।
उद्बोधन के कड़ी में क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतम राम ने  कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा –प्रदेश कांग्रेस सरकार ने बहुत सारे लाभ कारी योजना  बना कर लोगों तक पहुंचाया है जिसका लाभ प्रत्येक्ष रूप से प्रदेशवासियों को मिल रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है। हमारे लुन्डरा  विधानसभा क्षेत्र के कुछ पहुंच विहिन इलाको में बीजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है ।
इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने कुन्नी पहुंच मार्ग के  खस्ता हाल पर सवाल उठाए जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा इस सम्बन्ध में पी एम जे एस वाई तथा पीडब्ल्यूडी दोनों विभागों के अधिकारियों तथा जिला कलेक्टर से चर्चा हुई है । संभवतः बहुत जल्दी कुन्नी सड़क की मरम्मत हो सकेगी।
वही ग्राम लोसगा वासियों ने  सेटलमेंट के बिना छात्र छात्राओं के जाति, आय प्रमाण पत्र नहीं बनने के बारे में विधायक के सम्मुख शिकायत किये। शिविर में उपस्थित  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)     बी 0 आर0 खाडे ने जाति आय बनने   नियमों के सम्बन्ध में लोगों को समझाया।
ग्राम पंचायत केना पारा महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने आजिविका मिशन के तहत बनाये गये भवन के शेड मरम्मत  तथा गौठान के आधे अधूरे निर्माण कार्य को जल्दी पूरा कराने मांग रखा।
समुह के महिलाओं के मांग शिकायतों का निराकरण करते हुए लुन्डरा विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुधार करने निर्देश दिए।
इसी तारतम्य में जंप सदस्य बिहारी तिर्की ने ग्राम पंचायत डाडकेसरा में हाईस्कूल बनाये जाने की मांग रखी साथ ही स्कूली शिक्षकों को अपने स्कूल मुख्यालय
के आवास भवन में रहने कहा साथ ही ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोन तक बिजली विस्तार सड़क निर्माण कराये जाने मांग रखे। ग्राम पंचायत लब्जी सरपंच ने जामा ख़ास से मैनपाठ तक पहुंच मार्ग बनाये जाने की मांग रखे। दरअसल वनविभाग के एतराज किये जाने के बाद सड़क निर्माण कार्य बाधित है । विधायक डॉ प्रीतम राम ने कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कराये जाने का आश्वासन दिये।
इस मौके पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा नौनिहालों को अन्नप्राशन एवं महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम रखा गया । शिविर में उपस्थित विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने नौनिहालों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया तथा महिलाओं की गोदभराई रस्म अदा की गई। उद्यान विभाग ने शिविर में फलदार पौधे का वितरण किया।
शिविर में कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडेय,गप्पू खान, मुन्ना पांडेय, मकसूद हुसैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी0 एस0 मार्को एसडीओ दिलिप मिज उद्यान अधिक्षक उमेश पैकरा, जे ई शादाब अहमद,   अनील वर्मा, समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव ग्राम वासी काफी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन सचीव उपेन्द्र सिंह ने बखूबी किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button