बिलासपुर

मुख्यमंत्री से मांग – सेंदरी में तीन बच्चियों की मौत के जिम्मेदारों को बिना देर किए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए- महेश दुबे, (सदस्य, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण)

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के सदस्य और समाजसेवी श्री महेश दुबे टाटा महाराज ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांग की है कि बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर सेंदरी में रेत माफियाओं की वजह से हुई तीन बच्चियों की मौत के जिम्मेदारों को बिना देर किए कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। श्री महेश दुबे ने कहा है कि इस मामले को भारतीय जनता पार्टी के नेता राजनीतिक रूप से भुलाने में लगे हुए हैं। इसे देखते हुए प्रदेश शासन को तत्काल दोषी लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें सजा दिलाने की पहल करनी चाहिए। श्री महेश दुबे के द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र निम्नानुसार है।

Advertisement
Advertisement

प्रति
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन
विषय-:- अवैध उत्खनन के चलते तीन मासूम बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत पर कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को दंड दिलाए जाने बाबत्
महोदय् निवेदन है कि विगत दिनों शहर सीमा से लगे ग्राम पंचायत सेन्दरी के किनारे बहने वाली अरपा नदी में किए गए रेत उत्खनन के चलते नदी में बड़े-बड़े गड्ढे कुआं स्वरूप हो गए हैं जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई घटना हो ही रही है विगत दिनों हरेली पर्व के दिन पूजा पाठ की तैयारी हेतु एक ही परिवार की पांच बच्चियां नदी में स्नान हेतु गई थी 3 फुट पानी स्नान कर रही बच्चियां एक या दो कदम ही आगे बढ़ी थी कि सीधे 20 फुट के गड्ढे में समा गई आसपास मछली पकड़ रहे लोगों का ध्यान इस घटना पर गया वे तत्काल नदी में कूदकर दो बच्चियों को बचा लिए 3 बच्चियां दर्दनाक मौत की शिकार हो गई!

Advertisement


एक साथ तीन बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत से ग्रामीण जनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने तत्काल नेशनल हाईवे पर जाम कर अवैध उत्खनन करने एवं कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन आंदोलन चालू कर दिया ग्रामीण जनों का आरोप था कि स्थानी छाया विधायक एवं उसका भाई व परिजन उक्त उत्खनन को पिछले 4 सालों से कर रहे हैं जिसका परिणाम नदी में हुए बड़े-बड़े गड्ढे पानी भरने के बाद दिखाई नहीं देते जिसका परिणाम आए दिन कोई ना कोई डूब कर मर रहा है अवैध उत्खनन की सूचना लगातार प्रशासन एवं खनिज विभाग को दी जाती रही है उसके बावजूद किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही ना होने से इनके हौसले बुलंद थे बेखौफ अवैध खुदाई का परिणाम इन तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत है!

Advertisement


तीन बच्चियों की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी इसे भुनाने में लगी हुई है सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई मैं इस मुद्दे को हवा देकर चुनावी फायदे में लगी हुई है!
पीड़ित परिवार द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री गृहमंत्री कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश भाजपा अध्यक्ष माननीय एसपी कलेक्टर एवं अर्पावे सिंह विकास प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है!
अत: आप से अनुरोध है कि संपूर्ण घटना की जांच जांच करा कर संबंधित दोषी अधिकारी एवं अवैध उत्खनन करने वाले कराने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में मदद करने की कृपा करें!
धन्यवाद
दिनांक-25,7,2023
महेश दुबे
सदस्य
अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button