देश

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत पहलवानों के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेगी दिल्ली पुलिस

(शशि कोन्हेर) : देश के मेडलधारी पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेगी.

दरअसल पहलावनों ने 28 मई को नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दिन जंतर मंतर से संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश की थी. पुलिस ने हंगामे के बाद पहलवानों को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अब दिल्ली पुलिस इस एफआईआर को वापस ले रही है.

बता दें कि इस एफआईआर में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे पहलवानों का नाम है.

पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि दिल्ली पुलिस यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में सात दिनों का समय लेती है लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में सात घंटे का भी समय नहीं लिया गया. क्या देश में तानाशाही है? पूरी दुनिया देख रही है कि सरकार खिलाड़ियों के साथ कैसा व्यवहार कर रहा है. एक नया इतिहास लिखा जा रहा है.

वहीं, बजरंग पूनिया ने कहा था कि पुलिस ने मुझे अपनी कस्टडी में रखा. वे कुछ नहीं बता रहे. क्या मैंने कोई अपराध किया है? बृजभूषण को जेल में होना चाहिए. मालूम हो कि पहलवानों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 188, 332 और 353 के तहत मामला दर्ज किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button