देश

नाइटी पहनकर ना टहलें,लुंगी भी नहीं चलेगा नोएडा की इस सोसाइटी में ‘ड्रेस कोड’ वाला फरमान

(शशि कोन्हेर) : स्कूल, ऑफिस में आप ड्रेस कोड का तो आप पालन करते ही हैं। नोएडा की एक सोसाइटी में टहलने के लिए भी अब ड्रेस कोड को लेकर फरमान जारी किया गया है।

खासतौर पर लुंगी और नाइटी का जिक्र करते हुए कहा गया है कि यह घर का पहनावा है, इसलिए इनको पहनकर टहलने के लिए ना निकलें। ग्रेटर नोएडा स्थित हिमसागर सोसाइटी के सचिव ने यह यह आदेश जारी किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोसाइटी के सचिव की ओर से जारी नोटिस का शीर्षक है- सोसाइटी के प्रांगण में विचरण के करने के लिए ड्रेस कोड। इसमें आगे लिखा गया है, ‘हम सभी हिमसागरवासी कोपरेटिव सोसाइटी के माननीय सदस्य हैं। आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी आप सोसाइटी में विचरण किसी भी समय करें।

अपने आचरण और पहनावे का विशेष ध्यान रखें ताकि किसी को आपत्ति ना हो। आपके बालक/बालिकाएं भी आपसे सीखते हैं। इसलिए सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी जो कि घर का पहनावा है, इन्हें पहनकर विचरण न करें।’

सोसाइटी में इसको लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया है। एक निवासी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा,’किसको क्या पहनना है और क्या नहीं यह व्यक्ति को खुद तय करने दिया जाए। सभी इतने समझदार हैं कि अपने लिए कपड़े का चुनाव कर सकें। यह निजी जिंदगी में दखल देना है। कल को यह भी तय किया जाएगा क्या कि किसे क्या खाना है।

और क्या नहीं।’वहीं, एक अन्य निवासी ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कई बार लोग इस तरह के कपड़े पहनकर निकलते हैं कि दूसरों को असहज कर देते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम बच्चों को लेकर घूमते हैं, कई बार लोग बेहद छोटे और अंग प्रदर्शन वाले कपड़े पहन लेते हैं। सोसाइटी में एक मर्यादा तो होनी ही चाहिए।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button