देश

गौतम अडानी के समर्थन में उतरे क्रिकेटर सहवाग..बोले.. गौरव से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही

(शशि कोन्हेर) : उद्योगपति गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से भारतीय शेयर बाजार को बड़ा झटका लगा है। इस खुलासे के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर में काफी गिरावट आई है, जिसका असर बाजार पर पड़ा है। इस बीच गौतम अडानी को टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का समर्थन मिला है। पूर्व ओपनर ने भले ही नाम न लिया हो, लेकिन उनके ट्विटर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अडानी की बात कर रहे हैं।

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके कहा, “गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती। भारतीय बाजार को निशाना बनाना एक सोची समझी साजिश लगती है। कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरा भारत और मजबूत की निकलकर उभरेगा।” लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अडानी ग्रुप की टीम गुजरात जायंट्स टीम के कप्तान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

लोग बोले- हौसला मत टूटने देना इस महामानव का
वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ” भारत मजबूत ही है सर अडानी कमजोर हुआ है बस।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ” सर आपकी बैटिंग में बड़ी धार है पर आप चमचे हो।” एक अन्य यूजर ने गौतम अडानी की फोटो शेयर की और लिखा, “हौसला मत टूटने देना इस महामानव का।” एक यूजर ने लिखा, “अपना सारा पैसा अडानी ग्रुप के शेयर में लगा के गोरों को जवाब दो भाई। मोटिवेशनल 4 लाइंस लिखने से कुछ नहीं होगा।” एक अन्य यूजर ने सवाल किया, “सरजी आपे कितने शेयर हैं अडानी ग्रुप में।”

Advertisement


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वीरेंद्र सहवाग
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग बड़े ही बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते थे। टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट वह गेंदबाजों को बख्शते नहीं थे। पहली गेंद से ही रन बनाने का प्रयास करते थे। ठीक ऐसा अंदाज उनका सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लोगों को उनका ट्वीट काफी पसंद आता है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट करके सवाल किया था कि सबसे ज्यादा डर किससे लगता है। इसके बाद उनके और क्रिकेट फैंस के बीच मजेदार बातचीत हुई थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button