छत्तीसगढ़

क्रिकेट संघ बिलासपुर की सीनियर संभावित टीम घोषित…….. ( सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2023-24)

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो की फ़रवरी और मार्च महीने में खेला जाएगा ।

Advertisement
Advertisement

जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल 03 फ़रवरी को सुबह 9:00 बजे से बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में कराया गया।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसमें लगभग 74 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का हुनर दिखाया।

Advertisement

सिनियर चयनकर्ता देवेंद्र सिंह , ओपी यादव, शैलेश सैमुएल और अभिषेक सिंह के द्वारा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी ,गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण और शारीरिक प्रशिक्षण  के पश्चात ही सिनियर खिलाड़ियों का चयन जिला कैंप और सलेक्शन मैच के लिए किया गया।

Advertisement

बिलासपुर की संभावित  खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:- आशीष पांडे , जी श्रीकांत, सलमान खान, उत्कर्ष जायसवाल, शिवा गणेश, अभिजीत तह, सुयश वस्त्रकार, नावेद अली, अनुराग मिश्रा, मोहम्मद इरफान, पवन परनाते, रोहित नेतानी, अनुज सिंह, प्रबर्ब्ध वर्मा, प्रथम सिंह, अभिषेक सहगोरा, शुभम सिंह ठाकुर, शिवेंद्र सिंह, शुभम यादव, साहिल शेख, हितेश शुक्ला, ओम वैष्णव, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, परिवेश धर, इम्तियाज अली, वासुदेव बरेट, हर्ष राठौड़, अंकित कुमार, स्नेहिल चड्ढा, मोहम्मद शाहबाज हुसैन, दीपक सिंह बघेल, अल्तमश खान, सनी पांडे, हिमांशु गोयल, अतुल शर्मा, आदित्य सिंह, आयुष पटेल, आनंद पासवान, उमंग गंदे, कंचन श्रीवास्तव, वैभव विशेष का चयन किया गया है।


सभी चयनित खिलाड़ियों को 10 फरवरी दिन शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रिपोर्टिंग करना होगा।


चयनकर्ताओं द्वारा सभी खिलाड़ियों का चयन करने के  कैंप और सलेक्शन मैच कराया जा रहा है जिसके  आधार पर  बिलासपुर की  सीनियर टीम घोषित की जाएगी और बिलासपुर की इस प्रतियोगिता में दो टीम भाग लेगी बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू। सीनियर इंटर डिस्टिक  क्रिकेट प्रतियोगिता के आधार पर संभावित छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की रणजी टीम बनाई जाती है।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button