राजनांदगांव

निगम की टीम ने आज हटाये 47 अवैध विज्ञापन बोर्ड….

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – निगम सीमाक्षेत्र में निजी भवन के दीवाल, छत पर लगे होर्डिग्स बोर्ड, विद्युत पोलो में लगे छोटे बेनर-पोस्टर, फ्लाई ओव्हर के पिल्हर में विज्ञापन बिना अनुमति के लगाया गया है, जिसे नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम की टीम हटाने की कार्यवाही कर रही है। इसी कडी में आज होर्डिंग्स प्रभारी व प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे एवं उनकी टीम ने ईमाम चौक से आम्बेडकर चौक तक 47 अवैध बोर्ड हटाये।

Advertisement
Advertisement


निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत कतिपय विज्ञापन एजेंसियों/संस्थानों/व्यक्तियों द्वारा प्रायः इस निकाय के बिना पूर्वानुमति एवं स्वीकृति के विज्ञापन हेतु बोर्ड/निजी भवनों के दीवाल एवं छत पर होर्डिंग्स बोर्ड/विद्युत पोलों में छोटे बोर्ड, बैनर पोस्टर एवं सार्वजनिक शौचालय/फ्लाई ओव्हर के पिल्हरों में अन्य प्रकार का विज्ञापन लगाया जाता है और कई लोगों ने लगाया भी है,जो कि छ0ग0 विज्ञापन पंजीयन एवं विनियमन उपविधि 2012 की कंडिका 9 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है एवं छ0ग0 नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 248 एवं 434 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। इस संबंध में पूर्व में संबंधितों को सूचित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये थे। किन्तु कतिपय लोगों के द्वारा अवैध होर्डिग्स व बोर्ड नही हटाया गया। जिसे ध्यान में रखते हुये गत सप्ताह निगम की टीम ने कार्यवाही कर ईमाम चौक से जयस्तम्भ चौक तक लगे लगभग 50 अवैध बोर्ड हटाये थे, कार्यवाही के पश्चात भी कुछ लोगोें के द्वारा अवैध बोर्ड नहीं हटाया गया, जिसे आज होडिंग्स बोर्ड प्रभारी चौबे एवं उनकी टीम ने ईमाम चौक से आम्बेडकर चौक (स्टेडियम चौक) तक, नया बस स्टैण्ड व फ्लाई ओव्हर में अवैध रूप से लगे 47 बोर्ड हटाने की कार्यवाही की, उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Advertisement


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सर्वसंबंधित विज्ञापन एजेंसियों/संस्थानों एवं संबंधित व्यक्तियों को सूचित करते हुये कहा है कि निकाय के बिना पूर्वानुमति एवं स्वीकृति के लगाये गए होर्डिंग्स बोर्ड, बैनर पोस्टर एवं अन्य प्रकार के विज्ञापन स्वेच्छा से हटा लेवें अन्यथा भविष्य में बिना किसी पूर्व सूचना के निगम सीमाक्षेत्रातंर्गत बिना अनुमति लगाये गये होर्डिंग्स बोर्ड/बैनर पोस्टर के लिए अर्थदंड अधिरोपित करते हुए बैनर पोस्टर एवं अन्य प्रकार के विज्ञापन बोर्ड निगम द्वारा हटा/जब्त कर लिया जावेगा एवं अवैध विज्ञापनकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जावेगी, जिससे उत्पन्न क्षति तथा संपूर्ण हर्जे खर्चे के लिए संबंधित एजेन्सी/संस्थान एवं व्यक्ति स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button