राजनांदगांव

निगम एवं पुलिस ने फ्लाई ओव्हर के नीचे निवासरत परिवार व व्यक्तियों का किया सर्वे…

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – नगर निगम एवं पुलिस के द्वारा फ्लाई ओव्हर के नीचे निवास करने वाले परिवार एवं व्यक्तियों का सर्वे किया गया। उल्लेखनीय है कि आज कल अपराधिक प्रकरण ज्यादातर संज्ञान मेें आ रहे हैं तथा अधिकांश लोग पडोसी राज्यों से काम धंधे के लिये आते है और निवास करते है। जिसे ध्यान में रखते हुये पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। साथ ही नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम की टीम भी अस्थाई रूप से निवासरत गरीब तबके के लोगों का सर्वे कर रही है। उक्त बातो को ध्यान में रखते हुये निगम एवं पुलिस की टीम ने फ्लाई ओव्हर के नीचे निवासरत लोगोें का सर्वे किया, सर्वे में कुछ परिवार एवं कुछ व्यक्ति अकेले रहते पाये गये।

Advertisement
Advertisement


फ्लाई ओव्हर के नीचे सर्वे के उपरांत कबाडी कार्य, रिक्शा चलाने, घरो में काम करने के साथ साथ भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवार एवं व्यक्ति पाये गये। जिसमें कबाडी कार्य करने वाले लक्ष्मी वाहने व उनका परिवार, तारन बाई व उनका परिवार, बरखा राजपूत व उनका परिवार, कौशिल्या वाहने व उनका परिवार आग्रता बाई व परिवार, बसंती गोड व परिवार, छोटे लाल ठाकुर व परिवार, राम बसपार व परिवार तथा कृष्णा मरकाम, हुसैन, केजूराम साहू के अलावा रिक्शा चालक रमेश प्रजापति व उसका परिवार, घर में काम करने वाली दुली बाई के साथ साथ भीख मांग कर गुजारा करने वाले दया मानीकपुरी व परिवार, सालन शेण्डे व परिवार, चिलवंता बाई व परिवार तथा सुमित्रा साहू, परदेशनीन बाई, गोपाल सोनकर, बिंदा बाई बंसोड, अमृत निषाद, इमाम चौक फ्लाई ओव्हर के नीचे, पोस्ट ऑफिस फ्लाई ओव्हर के नीचे, टांका घर सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे निवास करते पाये गये। उक्त लोगों की जांच कर भविष्य में शासन की योजना आने पर इन्हें लाभ दिया जायेगा। नगर निगम को यह भी सर्वे करना चाहिए कि इनमें से कितने लोग हैं जिन्हें घर मिल चुका है फिर भी वे यहीं रहते हैं। उन सभी को उनके निवास में भेजना होगा तभी यह जगह साफ हो सकेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button