देश

फीडबैक चाहती थी कांग्रेस, गहलोत और पायलट समर्थकों ने एक दूसरे को पीटकर बताया सबकुछ

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चल रहे मतभेद का असर अब उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर भी दिखने लगा है। अजमेर में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेना चाहती थी, लेकिन दोनों गुट के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को पीटकर बता दिया कि माहौल कितना गर्म है। बात बहस से शुरू हुई और देखते ही देखते लात-घूसों की बरसात हो गई। कार्यक्रम अखाड़े में तब्दील हो गया।

Advertisement
Advertisement

कांग्रेस एआईसीसी की सचिव और राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन का गुरुवार को अजमेर में शहर में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ फीडबैक का कार्यक्रम था। धवन के इस कार्यक्रम को लेकर शहर कांग्रेस की ओर से वैशालीनगर में स्थित गोविन्दम गार्डन में सारी तैयारियां की हुई थीं। धवन मौके पर पहुंचतीं उससे पहले ही देहात और शहर के कांग्रेस नेता और आम कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। इनमें गहलोत के नजदीकी और राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ के अलावा पायलट गुट के विधायक राकेश पारीक भी मौजूद थे ।

Advertisement

धवन के आने से पहले ही हो गया हंगामा
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम के शहर कांग्रेस पदाधिकारियों का था लेकिन इस कार्यक्रम में देहात पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जब उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस बात से अवगत कराया तो गहलोत गुट के नेता और कार्यकर्ता शोर शराबा करने लग गए। इस शोर शराबे के बीच उन्होंने जबरन कार्यक्रम को बिगाड़ने का काम किया।

Advertisement

ऊपर से नीचे तक तनाव
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले दोनों गुटों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। गहलोत और पायलट जहां एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ जमीन पर कार्यकर्ताओं के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं। आने वाले समय में टकराव और बढ़ सकता है। हाल ही में सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन और पदयात्रा की है। अब मांगें पूरी नहीं किए जाने पर उन्होंने पूरे राज्य में आंदोलन करने की बात कही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button