बिलासपुर

डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 12 फरवरी को….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कांग्रेस के सम्भाग स्तरीय डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए बिलासपुर के लखीराम आडिटोरियम में 12 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रशिक्षण शिविर लगाया जाए रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ,छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ चन्दन यादव ,ए आई सीसी डाटा अनालीसिस्टिक्स विभाग के संयोजक विशाल मीणा ,प्रदेश महामंत्री एवं डिजिटल सदस्यता अभियान के समन्वयक पीयूष कोसरे ,एवं सहसमन्वयकगण अरुण ताम्रकर ,जयवर्धन बिस्सा ,पूर्णाचन्द पाढ़ी एवं नीरज पांडेय शिरकत करेंगे।

Advertisement
Advertisement


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला हुआ है ,जिसके लिए 01 नवम्बर से पूरे प्रदेश में ऑफ लाइन सदस्यता अभियान जोरो से चल रहा है ,12 फरवरी को ” डिजिटल सदस्यता अभियान ” प्रशिक्षण शिविर के बाद ऑन लाइन सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा, उन्होंने बताया कि ऑन लाइन सदस्यता के लिए ज़ोन वाइज चीफ इनरोलर होंगे जो प्रत्येक बूथों में एक पुरुष और एक महिला इनरोलर नियुक्त करेंगे ,जिन्हें पीसीसी से सदस्यता के लिए लिंक भेजा जाएगा और वही सदस्य बना सकेंगे ,ऑन लाइन सदस्यता के लिए वोटर आईडी का इपिक नम्बर जरूरी है।

Advertisement


अध्यक्ष द्वय ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में बिलासपुर सम्भाग के अंतर्गत मुंगेली ,बिलासपुर ( शहर/ग्रामीण ), जांजगीर चाम्पा, मरवाही,कोरबा ( शहर / ग्रामीण ) रायगढ़ ( शहर /ग्रामीण ) जिले आएंगे ,जिसमे कुल 414 ज़ोन अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे ,बिलासपुर ग्रामीण से 137 ,मरवाही से 18,जांजगीर चाम्पा से 74,कोरबा शहर से 19,कोरबा ग्रामीण से 40,बिलासपुर शहर से 08 ,रायगढ़ शहर से 06 रायगढ़ ग्रामीण से 78 एवं मुंगेली से 34 ज़ोन अध्यक्ष शामिल होंगे ।
अध्यक्ष द्वय ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बहुत गम्भीर है ,अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी सतत ज़िला अध्यक्षो से चर्चा कर जानकारी ले रहे है ,क्योकि 2023 का विधानसभा और 2024 का लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर सदस्यता अभियान की अहमियत है साथ ही छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ को और सरकार द्वारा क्रियांवयित कार्यो को जनता तक पहुचाना है ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button