बिलासपुर

मोदी सरकार की गलत नीतियों, बेतहाशा हो रही मूल्यवृद्धि और केंद्र की नाकामियों के खिलाफ बुधवार को भी कांग्रेस जनों ने की पदयात्रा..!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी 03 के नेतृत्व में 17 नवम्बर को ” जन-जागरण अभियान पदयात्रा ” के चतुर्थ दिवस भक्त माता कर्मा चौक बहतराई से पदयात्रा निकली, जो वार्ड क्रमांक 50,53 और 54 होते हुए प्रगति विहार में समाप्त हुई।

Advertisement
Advertisement


सभा को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि आज देश 1947 के पूर्व की आर्थिक स्थिति में पहुंच गया है। नरेंद्र मोदी की गलत आर्थिक नीति और उद्योगपति प्रेम ने देश को चौतरफ़ा समस्याओ से जकड़ रखा है, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल,खाद्य वस्तुएं ,सब्जी की कीमतें आसमान को छू रही है ,प्रधानमंत्री के व्यक्तव्य से ऐसा लगता है कि आमजनता के प्रति उनका कोई सरोकार और जिम्मेदारी नही है ,कांग्रेस ने 70 वर्षों में जो उपक्रमो को बनाई, उसे केंद्र सरकार बेच रही है , 1947 से 2014 तक देश के ऊपर विदेशी खर्ज लगभग 50 लाख करोड़ थी ,जो विगत 7 वर्षो में लगभग 100 लाख करोड़ को पार कर गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश से कर्ज पर कर्ज़ ले रहे है ,देश की संपत्ति बेच रहे और पेट्रोल -डीजल से मुनाफा कमा रहे हैं। पर पैसा कहां जा रहा है ? बेरोजगारी उच्च बिंदु पर है ,डॉलर रुपये की तुलना में मजबूत हो रहा है ,भुखमरी में इंडिया की इंडेक्स स्थिति बंगलादेश से भी नीचे है ,विजय पांडेय ने कहा कि यदि समय रहते देश की आर्थिक स्थिति नही सुधरेगी, तो देश विकट आर्थिक स्थिति में फंसने वाली है।

Advertisement


पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, बेलतरा छाया विधायक राजेन्द्र साहू, एआईसीसी सद्स्य विष्णु यादव, अशोक अग्रवाल,अनिल टाह, राकेश शर्मा, अशोक शुक्ला ,समीर अहमद,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू,प्रवक्ता ऋषि पांडेय, सीमा पांडेय,जावेद मेमन,मोती ठारवानी सिद्धांशु मिश्रा,तरु तिवारी,पार्षद राम प्रसाद साहू, बजरंग बंजारे, अमित सिंह,मनीष गडवाल, अब्दुल इब्राहिम,शेख तहरिमा, सावित्री सोनी, अनुराधा राव, महिला कांग्रेस की जिला महामंत्री तरुणी सारथी,अफ़रोज़ खान,तृप्ति चंदा,शुभ लक्ष्मी सिंह, पूजा प्रजापति, उत्तरा सक्सेना,अन्नपूर्णा ध्रुव,तरु तिवारी,रामदुलारे रजक ,निर्मल बतरा, अशोक भंडारी, राजेश जायसवाल,सन्तोष साहू, पुष्पेंद्र मिश्रा,अजय काले ,अजय साहू,हरमेन्द्र शुक्ला,राज कुमार यादव,अंजू सोनी,उमाशंकर शर्मा, विनय शुक्ला,सूर्यमणि तिवारी,मनीराम साहू,गणेश रजक,मोह हफ़ीज़,भागीरथी यादव,रामाश्रय कश्यप,शमशेर खान,प्रदीप पांडेय,दिलीप पाटिल,दीपक रायचुरे,संजय मिश्रा,उत्तरा सक्सेना,रामशरण साहू,चंद्रहास केशरवानी,राजकुमार यादव,वीरेंद्र यादव,कमल डूसेजा,परदेशी साहू,जितेंद्र कुमार,मनीराम साहू,हमाम अली,विसुन सूर्या,उमाशंकर पांडेय,शंकर कैवर्त,राकेश हंस,नीलेश मांडवार,चित्ररजन, राजपूत,,पिंकू पांडेय,बद्री यादव,विजयलता आदि बड़ी संख्या में कांग्रसजन उपस्थित थे ।

Advertisement

कल जबडापारा से निकलेगी, जनजागरण पदयात्रा

ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि 18 नवम्बर को होने वाली पदयात्रा अब 22 नवम्बर को दोपहर 2 बजे जबड़ापारा से प्रारम्भ होगी ,जिसमे प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी और प्रभारी माननीय डॉ चन्दन यादव जी शामिल होंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button