देश

कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलन की योजनाएं बनाने, दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी, प्रियंका गांधी के अलावा और कौन-कौन होंगे कमेटी के सदस्य..!!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्‍ली – पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सियासी तौर पर सक्रिय होती नजर आ रही है। पार्टी इस दौरान अंदरूनी कलह को दूर करने के लिए कई कदम उठाती नजर आ रही है तो राष्‍ट्रीय महत्‍व के विभिन्‍न मुद्दों को भी संजीदगी से जनता के बीच ले जाने के मूड में नजर आ रही है। पार्टी ने कांग्रेस के दिग्‍गज नेता दिग्‍व‍िजय सिंह की अगुवाई में नौ सदस्‍यीय समिति का गठन किया है, जो ऐसे ही मसलों को लेकर योजनाएं बनाएगी।

Advertisement
Advertisement

दिग्‍व‍िजय सिंह होंगे अध्‍यक्ष
कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष ने राष्‍ट्रीय मुद्दों पर निरंतर आंदोलन की योजना तैयार करने के लिए नौ सदस्‍यीय समिति का गठन किया है। इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व पार्टी के चतुर रणनीतिकार समझे जाने वाले दिग्‍व‍िजय सिंह को अहम जिम्‍मेदारी दी गई है तो पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के अन्‍य आठ नेताओं को भी समिति का सदस्‍य बनाते हुए अलग-अलग जिम्‍मेदारी दी गई है।

Advertisement


कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिग्‍व‍िजय सिंह समिति के अध्‍यक्ष होंगे। पार्टी के अन्‍य आठ सदस्‍यों में प्रियंका गांधी, उत्‍तम कुमार रेड्डी (सांसद), मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, र‍िपुन बोरा, उदित राज, रागिनी नायक और जुबेर खान को शामिल किया गया है।

Advertisement


इससे पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया, जिसमें गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे जी23 के नेताओं को भी शामिल किया गया है। जिनके बारे में माना जा रहा है कि पार्टी से असंतुष्ट चल रहे हैं। ऐसे में मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी में, इन नेताओं को शामिल करने के कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले को, पार्टी में अंदरूनी कलह को दूर करने और सभी को साथ लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन, देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में लगातार 1 साल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजनाएं बनाने और उसके लिए आपसी समन्वय के उद्देश्य से किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button