बिलासपुर

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अभी से कसी कमर, एक महिला, एक सियान और एक जवान को शामिल करते हुए बनाई शहर जिले की बूथ कमेटियां

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बूथ, सेक्टर, और ज़ोन कमेटियों की गठन को लेकर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने 5 दिसम्बर को कांग्रेस भवन में बैठक की। सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर गम्भीर है।जिसके प्रारम्भिक चरण में बूथ ,सेक्टर और ज़ोन कमेटियों का शीघ्र गठन करना है। जिसमे एक सियान,एक जवान और एक महिला को समाहित करना अनिवार्य है साथ ही एक अध्यक्ष तीन उपाध्यक्ष ,सहित, 21 सदस्यो की कमेटी बनेगी।पांडेय ने कहा..इन कमेटियों के बनने से सँगठन मजबूत होगा और संगठन मजबूत होगा तो कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।इसके लिए शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने ब्लाक वार समन्वयक और सह समन्वयक की नियुक्ति कर दी है। ब्लाक क्रमांक 1के समन्वयक प्रदेश सचिव महेश दुबे,और सह समन्वयक पूर्व पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, ब्लाक क्रमांक 02 में समन्वयक पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,और पूर्व पार्षद रामदुलारे रजक, ब्लाक क्रमांक 03 में समन्वयक एआईसीसी सदस्य विष्णु यादव और सह समन्वयक एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला होंगे ,ब्लाक क्रमांक 04 में समन्वयक पूर्व पार्षद सैय्यद निहाल।और सह समन्वयक एमआईसी सदस्य अजय यादव होंगे । जो ब्लाक अध्यक्ष ,पार्षद और पार्षद प्रत्याशियो से समन्वय स्थापित कर कमेटी के गठन में सहयोग करेंगे ।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ में बीएलओ बनाया जाए और उसे निर्वाचन को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए ,क्योकि मतदाता सूची में सुधार बीएलओ के माध्यम से होना है।

Advertisement
Advertisement


योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ,प्रदेश सचिव महेश दुबे, बिलासपुर गृह निर्माण के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा,ज़फ़र अली ग्रामीण अध्यक्ष सीमा घृतेश ने भी सम्बोधित किया । संचालन ऋषि पांडेय ने और आभार मंजू त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में नवनियुक्त महिला कांग्रेस ( ग्रामीण ) की अध्यक्षा श्रीमती सीमा घृतेश को शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव ,योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,एवं पार्षद ,एमआईसी सदस्य,महिला कांग्रेस ,शहर कांग्रेस,एल्डर मेन,सहित कांग्रेसजनों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Advertisement


बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,प्रदेश सचिव महेश दुबे,राकेश शर्मा,ज़फ़र अली,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू,मोती थारवानी, महिला अध्यक्ष सीमा घृतेश, पार्षद गण /एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला,जुगलकिशोर गोयल,सीताराम जायसवाल,भरत कश्यप,इब्राहिम अब्दुल,,भास्कर यादव ,सुभाष ठाकुर,राजकुमार तिवारी,रमाशंकर बघेल,शेख निजामुद्दीन,शेख असलम,पुष्पा दुबे,स्वर्णा शुक्ला अनिल सिंह चौहान,करम गोरख,शैलेन्द्र जायसवाल,प्रियंका यादव,मधु यादव,देवाशीष घोष,अनिल घोरे,तजम्मुल हक,रामप्रसाद साहू,शिल्पी।तिवारी,महेंद्र नेताम,पुष्पेंद्र मिश्रा,भरत जुर्यनी,पूर्णानंद चन्द्रा,राजकुमार यादव,सूर्यमणि तिवारी,मंजू त्रिपाठी,त्रिवेणी भोई,परदेशी राज,कमलेश लव्हतरे,शमशेर खान,विनय जांगड़े,प्रशांत पांडेय,अजय तिवारी,विकास सिंह,दीपांशु श्रीवास्तव,अशोक भंडारी,अब्दुल तस्लीम और संगीत मोइत्रा,आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button