बिलासपुर

फर्जी मुख्तियार नामा तैयार कर जमीन बेचने की तैयारी, आरोपी महिला हिरासत मे, बड़े जमीन दलालों का हाथ…..

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौर की खसरा नंबर 335 /6 रकबा 1 एकड़ 13 डिसमिल जमीन का फर्जी मुख्तियार नामा तैयार करने वाली महिला सीमा देवी को सरकंडा पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला को मुख्तियार नामा दिलाकर जमीन दलाल पर्दे के पीछे बड़ा खेल करने वाले थे.13/03/2022 को आरोपी महिला सीमा देवी ने पंजीयन कार्यालय से फर्जी मुख्तियार नामा तैयार करवाया. इसमें बकायदा जमीन मालिक शंकर लाल कुशवाहा की जगह में दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके जमीन का पेपर तैयार कराया गया जिसमें भोला सिंह ठाकुर और हर्षिता चंद्रवंशी गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए हैं. इस पूरे खेल में 3 बड़े जमीन दलालों का नाम सामने आ रहा है पंकज दुबे चंटिडीह, बादल खूंटे मस्तूरी और सरस्वती गेंदले का नाम आरोपी महिला सीमा ने पुलिस के समक्ष लिया है.

Advertisement
Advertisement
प्रार्थी – शंकर लाल कछवाहा
सीमा देवी (फर्जी मुख़ातियारनामा तैयार करने वाली )

पंजीयन कार्यालय में फर्जी दस्तावेज देकर बनाया गया मुख्तियार नामा :- जमीन मालिक शंकरलाल कछवाहा का फर्जी आधार कार्ड और जमीन का दस्तावेज लगाकर रजिस्टर्ड फर्जी मुख्तियार नामा तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि जमीन मालिक शंकरलाल कछवाहा अपना हस्ताक्षर करते हैं, जबकि मुख्तियार नामा में फर्जी व्यक्ति द्वारा अंगूठा लगाया गया है. जमीन के खेल में बड़े जमीन दलालों का नाम सामने आया है जिनसे पुलिस जल्द पूछताछ करेगी.

Advertisement

आरोपी महिला ने बताया कि सरस्वती,पंकज दुबे और बादल खूंटे ने डेढ़ लाख रुपए की दी थी लालच :- बिजौर स्थित खसरा नंबर 335/6 रकबा 1 एकड़ 13 डिसमिल का फर्जी मुख्तियार नामा तैयार करने के एवज मे जमीन दलाल पंकज दुबे,बादल खुटे और सरस्वती गेंदले ने आरोपी महिला सीमा देवी को डेढ़ से दो लाख रूपए रजिस्ट्री के बाद देने बात कही थी.

Advertisement

पंजीयन कार्यालय में आंख मूंदकर तैयार किया गया मुख्तियार नामा:- अब सवाल यह उठता है कि अगर इस तरीके से फर्जी कूट रचना कर कारनामा पंजीयन कार्यालय से आसानी से बिना जांच पड़ताल किए बन जाएगा. तो लोगों की जमीन पर जमीन दलालों का कब्जा इसी तरह हो जाएगा.

धोखाधड़ी, कूटरचना और षड्यंत्र रचकर तैयार किए गए दस्तावेज पर पुलिस जल्द एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने वाली है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button