बिलासपुर

कांग्रेस ने पूछा…जब नसबंदी में महिलाओं की मौत हुई..अंखफोड़वा कांड हुआ… बिलासपुर खोदापूर बना दिया गया…! तब पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने “जन्मदिन नहीं मनाने” की घोषणा क्यों नहीं की..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा अपने जन्मदिन न मानकर धरना प्रदर्शन करने पर कांग्रेस ने कहा पूर्व मंत्रीअमर अग्रवाल भाजपा में उपेक्षा और विधानसभा टिकट की अपेक्षा के बीच राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं।,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव ,विधायक शैलेष पांडेय ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्वमंत्री को तब जन्मदिन नही मनाना था जब नसबन्दी में दो दर्जन महिलाओ की मौत हुई थी। और अबोध बच्चे अनाथ हो गए। जब आंख फोड़वा कांड हुआ। किडनी फेलियर की घटनाएं हुई और अमर अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्री थे ? तब पूर्व मंत्री ने न तो मंत्री पद से इस्तीफा दिया और न ही संवेदना प्रकट की।

Advertisement
Advertisement


बिलासपुर की भोलीभाली जनता को शहर विकास के नाम पर 20 वर्षो तक बरगलाते रहे। ,अरपा नदी को विकास के नाम पर टेम्स नदी बनाने का ख्वाब दिखाते रहे,और इस स्थिति में अरपा को ले आये कि स्वयं अरपा पानी के लिए तरसती रही। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अरपा नदी में चारोमास पानी रहे इसलिए भागीरथी प्रयास किया। आज अरपा नदी में दो बैराज औऱ नदी के दोनों पाटो पर फोरलेन सड़के निर्माणधीन है। जो 2023 के मध्य तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

Advertisement


कांग्रेस ने कहा कि अमर अग्रवाल बिलासपुर में सीवर लाइन जैसे असफल प्रोजेक्ट लगाकर शहर को खोदापुर बनाकर,शहर को अंतहीन दर्द दे चुके है ,जिसमे जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लगा हुआ है। उसमें हुए इस भ्रष्टाचार के लिए जवाबदार कौन है?

Advertisement


कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब बेचने का सरकारीकरण करने वाली भाजपा है। और उनके नेता अपनी ही योजना की आलोचना किस मुहं से कर रहे है?


कांग्रेस ने कहा कि पूर्वमंत्री को शायद अपनी कार्यकाल की घटनाएं विस्मृत हो रही है। जब कांग्रेस भवन में पुलिस भेजकर लाठी चार्ज कराया गया। और पुलिस कुछ करने की स्थिति में नही थी। पूर्व मंत्री भुल गये जब भाजपा के युवा नेता ने एक महिला पुलिस के साथ थाने में कैसा व्यवहार किया और पुलिस अपने साथी को न्याय नही दिला पा रही थी। किसके इशारे पर अपराधियो को संरक्षण मिल रहा था ?


कांग्रेस ने कहा नशे का कारोबार तो भाजपा के कार्यकाल में तेजी से फला फुला ,मैग्नेटो मॉल में एक घटना हुई एक युवा की हत्या नशे की हालत उसके ही दोस्तो ने की । मृत युवा का लाचार और बेबस पिता न्याय के लिये भटकता रहा। शहर में एक प्रतिष्ठित पत्रकार पाठक की हत्या हुई ,बिल्हा में एक साउंड सर्विस वाले की हत्या हुई..? इनके हत्यारे कैसे पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे ,इन अपराधियो को किसने बचाया ? पहले पूर्व मंत्री को इन प्रश्नों का जवाब देने की जरूरत है ,
जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है ,अपराधियो को पकड़ा जा रहा ,जेल भेजा जा रहा है फिर भी पूर्व मंत्री को पीड़ा हो रही है । कांग्रेस ने कहा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर शहर को विकास के नाम पर, सीवरेज के नाम पर, टेम्स नदी के नाम ,शहर को बद से बदतर बना दिया था। जबकि कांग्रेस सरकार शहर के खोये वैभव को पुनर्स्थापित कर रही है और आने वाले दिनों में शहर की एक अलग तस्वीर रहेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button